BPSC Assistant Professor Vacancy : बिहार में असिस्टेंट प्रोफेसर के 1339 पदों पर निकली भर्ती
बीपीएससी ने राज्य के मेडिकल कॉलेजों व अस्पतालों के 23 विभागों में रिक्त पड़े असिस्टेंट प्रोफेसर के पदों को भरने के लिए आवेदन मांगे हैं। असिस्टेंट प्रोफेसर के 1339 पदों पर भर्ती निकाली गई है।
बिहार लोक सेवा आयोग ने राज्य के मेडिकल कॉलेजों व अस्पतालों के 23 विभागों (स्पेशियलिटी) में रिक्त पड़े असिस्टेंट प्रोफेसर के पदों को भरने के लिए आवेदन मांगे हैं। असिस्टेंट प्रोफेसर के कुल 1339 पदों पर भर्ती निकाली गई है। इस भर्ती के लिए आवेदन की प्रक्रिया 25 जून 2024 से शुरू होगी। इच्छुक व योग्य उम्मीदवार 26 जुलाई तक bpsc.bih.nic.in पर जाकर आवेदन कर सकेंगे। फीस भुगतान की अंतिम तिथि भी 26 जुलाई ही है।
पद व वैकेंसी
एनाटॉमी - 49
एनेस्थेसिया - 99
बायो केमिस्ट्री - 48
डेंटल डिजीज - 23
ओप्थेल्मोलॉजिस्ट - 47
ईएनटी - 50
एफएमटी - 55
माइक्रोबायोलॉजी- 45
मेडिसिन - 119
ऑर्थोपेडिक - 59
गायनोकोलॉजी व ऑब्सटेट्रिक्स - 88
साइकेट्रिस्ट - 56
साइकोलॉजी - 46
फार्माकोलॉजी - 39
पीएसएम - 45
पाथोलॉजी - 57
पीडियाट्रिक - 74
पीएमआर - 41
रेडियोलॉजी - 64
डरमेटोलॉजी - 56
टीबी एंड चेस्ट - 67
जेरियाट्रिक्स - 36
रेडियोथेरेपी - 76
योग्यता - संबंधित विभाग में एमडी/ डीएनबी
अधिकतम उम्र सीमा - 45 वर्ष।
वेतनमान - 15600-39100 , ग्रेड पे- 6600 रुपये । 11 पे लेवल।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।