Hindi Newsकरियर न्यूज़BPSC Answer Key 2022: Lecturer Assistant Professor Objection last date tomorrow

BPSC Answer Key 2022: लेक्चरर, असिस्टेंट प्रोफेसर ऑब्जेक्शन की कल आखिरी तारीख

BPSC Answer Key 2022: बिहार लोक सेवा आयोग ने लेक्चरर, असिस्टैंट प्रोफेसर भर्ती परीक्षा आंसर की पर आपत्ति दर्ज कराने की कल 19 जनवरी को आखिरी तारीख है। जिन उ्ममीदवारों को आंसर की पर आपत्ति है, वो कल आपत

Anuradha Pandey लाइव हिंदुस्तान टीम, नई दिल्लीWed, 18 Jan 2023 12:52 PM
share Share

BPSC Answer Key 2022: बिहार लोक सेवा आयोग ने लेक्चरर, असिस्टैंट प्रोफेसर भर्ती परीक्षा आंसर की पर आपत्ति दर्ज कराने की कल 19 जनवरी को आखिरी तारीख है। जिन उ्ममीदवारों को आंसर की पर आपत्ति है, वो कल आपत्ति दर्ज करा सकते हैं। आपको बता दें कि इस भर्ती परीक्षा की आंसर की पर आपत्ति के लिए विंडो फिर से खोली गई है।  अभ्यर्थी से 19 जनवरी 2023 तक आधिकारिक वेबसाइट bpsc.bih.nic.in पर आपत्तियां दर्ज करा सकते हैं। अभ्यर्थी अपनी आपत्तियां ई-मेल आईडी bpscpat-bih@nic.in पर अपनी आपत्तियां भेज सकते हैं। 

आपको बता दें कि बीपीएससी असिस्टैंट प्रोफेसर भर्ती की लिखित परीक्षा 23 अक्टूबर 2022 और लेक्चरर की परीक्षा 26 अक्टूबर 2022 को आयोजित की गई थी। बीपीएससी असिस्टैंट प्रोफेसर की आंसर की 12 नवंबर को और लेक्चरर परीक्षा की आंसर की 13 नवंबर 2022 को जारी की गई थीं। इससे पहले आयोग की ओर से इन आंसर की पर आपत्तियां प्राप्त की जा चुकी हैं। लेकिन विषय विशेषज्ञों की समिति और फाइनल आंसर की से पहले एक बार फिर अभ्यर्थियों से आपत्तियां मांगी गई हैं। यदि आयोग को कोई आपत्ति नहीं मिलती तो दूसरी प्रॉविजनल आंसर की जारी की जाएंगी। इसके बाद इन्हीं के आधार पर रिजल्ट और फाइनल आंसर की तैया की जाएंगी। अधिक जानकारी के लिए अभ्यर्थी आयोग की वेबसाइट जरूर देख सकते हैं।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें