BPSC ने कृषि विभाग में विभिन्न पदों पर भर्ती का परीक्षा कार्यक्रम घोषित किया
बिहार लोक सेवा आयोग की ओर से कृषि विभाग में विभिन्न पदों पर भर्ती के लिए आगामी परीक्षाओं का शेड्यूल बीपीएससी की ऑफिशियल वेबसाइट bpsc.bih.nic.in पर जारी कर दिया है। अभ्यर्थी यहां देखें पूरा नोटिस।
BPSC Recruitment Exam 2024 : बिहार लोक सेवा आयोग ने राज्य के कृषि विभाग में विभिन्न पदों पर होने वाली भर्ती परीक्षाओं का कार्यक्रम जारी कर दिया है। बीपीएससी की इस भर्ती परीक्षा में भाग लेने वाले अभ्यर्थी आयोग की ऑफिशियल वेबसाइट bpsc.bih.nic.in पर जाकर पूरा परीक्षा कार्यक्रम देख सकते हैं।
बीपीएससी भर्ती की ये परीक्षाएं 1 मार्च 2024 से 4 मार्च 2024 तक आयोजित की जाएंगी। आयोग ने कहा कि परीक्षा में पूछे जाने वाले प्रश्न बहुविकल्पीय होंगे। बीपीएससी बिहार कृषि विभाग परीक्षा तिथियां इस प्रकार हैं -
विज्ञापन संख्या ----------- परीक्षा तिथि ---- शिफ्ट-1 ( सुबह 10 से 12 ) शिफ्ट -2 (दोपहर ढाई बजे से 4:30 बजे तक)
18/2024 से 21/2024 -----एक मार्च 2024----- सामान्य हिन्दी------ सामान्य ज्ञान
18/2024 से 21/2024 -----दो मार्च 2024----- एग्रोनॉमी------ एग्रोनॉमी
19/2024 ---------03 मार्च 2024------ एग्रीकल्चर इंजीनियरिंग ------------एग्रीकल्चर इंजीनियरिंग
20/2024----- 4 मार्च 2024--------- प्लांट प्रोटेक्शन-------- प्लांट प्रोटेक्शन
बीपीएससी के इन उक्त भर्ती विज्ञापनों के लिए आवेदन करने वाले अभ्यर्थी परीक्षाओं का विस्तृत कार्यक्रम यहां दिए गए नोटिफिकेशन में चेक कर सकते हैं।
आयोग ने अपने नोटिस में कहा है कि वैसे अभ्यर्थी जो लिखित परीक्षा में उत्तीर्ण होंगे, उन्हें सेवा की वरीयता देने का विकल्प साक्षात्कार के समय मांगा जाएगा। प्रशासनिक आवश्यकतानुसार परीक्षा की तिथि में परिवर्तन संभव है।
आपको बता दें कि बिहार लोक सेवा आयोग ने 7 फरवरी को तीसरे चरण की शिक्षक भर्ती परीक्षा (BPSC TRE-3) का विस्तृत नोटिफिकेशन जारी कर दिया है। इसी के साथ ही बिहार में कक्षा 1 से 5, कक्षा 6 से 8, कक्षा 9 से 10 और कक्षा 11 से 12 तक या स्पेशल स्कूल टीचर पदों के लिए आवेदन करने को इच्छुक अभ्यर्थी आयोग की वेबसाइट पर जाकर आवेदन कर सकते हैं। अभ्यर्थियों को सलाह है कि ऑनलाइन आवेदन करने से पहले विस्तृत आवेदन शर्तें ध्यान से पढ़ लें।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।