Hindi Newsकरियर न्यूज़BPSC : aftre 67th pt prelims Bihar Public Service Commission increased 131 vacancies in ae engineer recruitment

BPSC : खुशखबरी, बिहार लोक सेवा आयोग ने 67वीं पीटी के बाद इस भर्ती में 131 वैकेंसी बढ़ाई

BPSC : बिहार लोक सेवा आयोग ने शनिवार और रविवार को आयोजित होने वाली सहायक अभियंता की परीक्षा से पहले अभ्यर्थियों को बड़ी खुशखबरी दी है। सहायक अभियंता (सिविल, विज्ञापन संख्या 01/2019) भर्ती में...

Pankaj Vijay लाइव हिन्दुस्तान टीम, नई दिल्लीFri, 11 March 2022 12:29 PM
share Share

BPSC : बिहार लोक सेवा आयोग ने शनिवार और रविवार को आयोजित होने वाली सहायक अभियंता की परीक्षा से पहले अभ्यर्थियों को बड़ी खुशखबरी दी है। सहायक अभियंता (सिविल, विज्ञापन संख्या 01/2019) भर्ती में 131 वैकेंसी बढ़ा दी है। पहले जहां 83 पदों पर भर्ती के लिए यह परीक्षा हो रही थी, अब इसे बढ़ाकर 214 कर दिया गया है। नई रिक्तियों को ब्योरा नीचे देखा जा सकता है। 

बीपीएससी ने इसी भर्ती का एक अन्य नोटिस जारी सूचना दी है कि जिन अभ्यर्थियों ने एक से अधिक आवेदन किया था, उनके आवेदनों को अब मर्ज कर दिया गया है। जो आवेदन उन्होंने सबसे आखिर में किया था, उसमें सभी को मर्ज कर दिया गया है। आयोग ने ऐसे 31 अभ्यर्थियों की सूची वेबसाइट पर अपलोड की है। 

बीपीएससी सहायक अभियंता की परीक्षा शनिवार और रविवार को तीन पालियों में होगी। पहली पाली सुबह दस से 11, दूसरी पाली सुबह साढ़े 11 से साढ़े 12 और तीसरी पाली दोपहर दो से तीन बजे तक होगी। परीक्षा कदचार मुक्त कराने के लिए जिला प्रशासन ने दंडाधिकारियों की तैनाती की है।

बीपीएससी ने कहा है कि अभ्यर्थी bpsc.bih.nic.in पर जाकर अपने एडमिट कार्ड डाउनलोड कर लें।

इससे पहले बीपीएससी 67वीं संयुक्त सिविल सेवा परीक्षा में पिछले कुछ माह के भीतर कई वैकेंसी बढ़ाई गईं। अब इसमें 802 पदों पर भर्ती की जाएगी। 

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें