BPSC 69th Result Declared: बीपीएससी 69वीं परीक्षा में 5299 अभ्यर्थी सफल, 4 स्टेप्स में चेक करें नतीजे
BPSC 69th Result Declared: बीपीएससी ने 69वीं संयुक्त प्रतियोगिता परीक्षा (प्रारंभिक) के परिणाम शुक्रवार को देर शाम घोषित कर दिए गए। बीपीएससी की 69वीं परीक्षा में कुल 5299 अभ्यर्थी सफल हुए हैं।
BPSC 69th Prelims Result 2023: बिहार लोक सेवा आयोग ने 69वीं प्रारंभिक परीक्षा 2023 के नतीजे घोषित कर दिए हैं। इस परीक्षा में सफल अभ्यर्थियों का परिणाम 4 अलग-अलग श्रेणियों में घोषित किया गया है जिसमें कुल 5299 अभ्यर्थी सफल हुए हैं। बीपीएससी 69वीं प्रीलिम्स परीक्षा का 30 सितंबर 2023 को राज्यभर के 31 जिलों में बने 488 परीक्षा केंद्रों में किया गया था। बीपीएससी 69वीं परीक्षा के नतीजे आयोग की वेबसाइट bpsc.bih.nic.in पर जाकर चेक किए जा सकते हैं। अभ्यर्थी यहां दिए डायरेक्ट लिंक से भी अपने नतीजे चेक कर सकते हैं।
4 श्रेणियों में जारी हुआ 69वीं प्रीलिम्स का रिजल्ट:
- डीएसपी पद के लिए 33 सफल
- विभिन्न पदों के लिए संयुक्त प्रतियोगिता परीक्षा में 4037 सफल
- वित्तीय प्रशासन व संबंधित पदों के लिए 1120 अभ्यर्थी सफल
- चाइल्ड डेवलपमेंट प्रोजेक्ट ऑफिसर (सीडीपीओ) पद के लिए 109 सफल
कुल 5299 अभ्यर्थी मुख्य परीक्षा के लिए सफल हुए हैं।
बीपीएससी 69वीं परीक्षा का रिजल्ट 4 स्टेप्स में चेक करें
1- बीपीएससी 69वीं प्रारंभिक परीक्षा रिजल्ट के लिए आयोग की वेबसाइट bpsc.bih.nic.in पर जाएं।
2- होम पेज पर दिख रहे लिंक Results: Integrated 69th Combined (Preliminary) Examination पर क्लिक करें।
3- चूंकि परिणाम 4 श्रेणियों में है ऐसे में अपनी संबंधित श्रेणी के लिंक पर क्लिक कर करें।
4- अब 69वीं बीपीएससी का रिजल्ट आपकी कम्प्यूटर स्क्रीन पर होगा जिस पर अपना रोल नंबर चेक कर सकते हैं। रिजल्ट का प्रिंटआउट भी ले सकते हैं।
आपको बता दें कि बिहार लोक सेवा आयोग की 69वीं परीक्षा के लिए राज्यभर से व राज्य के बाहर से करीब 4 लाख अभ्यर्थियों ने आवेदन किया था। इस परीक्षा में 73 फीसदी अभ्यर्थियों ने परीक्षा में भाग लिया था। परीक्षा नेगेटिव मार्किंग का प्रावधान था, इससे उम्मीदवारों ने ज्यादा जोखिम नहीं लिया था। बीपीएससी 69वीं का परिणाम जारी होने के बाद अब मुख्य परीक्षा का शेड्यूल जारी किया जाएगा। उम्मीद है कि जल्द ही मुख्य परीक्षा के लिए जल्द ही आवेदन प्रक्रिया शुय की जाएगी।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।