BPSC 69th PT: बिहार लोक सेवा आयोग प्रारंभिक परीक्षा की क्वेश्चन बुकलेट जारी, आंसर की जल्द
बिहार लोक सेवा आयोग ने शनिवार को हुई 69वीं प्रारंभिक परीक्षा की की सीरीज- "ए" की क्वेश्चन बुकलेट जारी हो गई है। बीपीएससी 69वीं पीटी में भाग लेने वाले अभ्यर्थी bpsc.bih.nic.in पर इसे देख सकते हैं।
BPSC 69th PT 2023: बिहार लोक सेवा आयोग ने 69वीं प्रारंभिक परीक्षा का क्वेश्चन पेपर (सामान्य अध्ययन) जारी कर दिया है। आयोग अभी एक ही सीरीज-A का पेपर जारी किया है। बीपीएससी की 69वीं प्रारंभिक परीक्षा में भाग लेने वाले अभ्यर्थी यह प्रश्नपत्र आयोग की वेबसाइट bpsc.bih.nic.in से डाउनलोड कर सकते हैं। उम्मीद है कि आयोग की ओर से बाकी प्रश्नपत्र उनकी "आंसर की" भी जल्द ही जारी कर दी जाएंगी। बिहार लोक सेवा आयोग की 69वीं प्रारंभिक परीक्षा के लिए करीब 3 लाख अभ्यर्थियों ने आवेदन किया था। परीक्षा में करीब 73 अभ्यर्थियों ने अपनी उपस्थिति दर्ज कराई है।
आयोग के सचिव रवि भूषण ने दो दिन पहले बताया था कि बीपीएससी 69वीं पीटी का रिजल्ट दिसंबर-जनवरी तक जारी किया जाएगा। इस परीक्षा के दौरार किसी प्रकार की गड़बड़ी या पेपर लीक की घटना सामने नहीं आई। 69वीं संयुक्त सिविल सेवा परीक्षा के लिए पूरे राज्य में बनाए गए 488 केंद्र बनाए गए थे जहां सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम थे।
बीपीएससी प्रारंभिक परीक्षा पर अभ्यर्थियों ने अपनी प्रतिक्रिया देते हुए बताया था कि कई विषयों पर प्रश्न पूर्व वर्षों की तरह पूछे गए थे। लेकिन इस बार समसामयिक घटनाओं से जुड़े प्रश्न भी काफी ज्यादा थे। एनसीईआरटी टेक्सबुक से भी कई प्रश्न मिले हैं। डॉ. गुरु रहमान ने बताया कि अनारक्षित श्रेणी के अभ्यर्थियों का कटऑफ 90 से 95 जाने की संभावना है, वहीं इनसे थोड़ा कम अन्य श्रेणियों के अभ्यर्थियों का कटऑफ जाएगा। इतिहास, राज व्यवस्था और विज्ञान से प्रश्न पत्र पूर्व के वर्षों की भांति ही पूछे गए थे।
ऐसे चेक कर सकेंगे बीपीएससी 69वीं पीटी की आंसर की:
-आंसर की जारी होने के बाद आयोग की वेबसाइट bpsc.bih.nic.in पर जाएं।
-होम पेज पर दिख रहे लिंक BPSC 69th PT 2023 Answer key पर क्लिक करें।
-अपनी लॉगइन डिटेल्स भरें और सब्मिट करें।
-अब आंसर की आपकी कम्प्यूटर स्क्रीन पर होंगी जिन्हें आप डाउनलोड कर सकते हैं।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।