Hindi Newsकरियर न्यूज़BPSC 69th Prelims Result: Bihar PSC CCE result may be released soon see details

BPSC 69th Prelims Result: बिहार पीएससी सीसीई रिजल्ट जल्द हो सकता है जारी, देखिए डिटेल्स

बिहार लोक सेवा आयोग की ओर से बीपीएससी 69वीं प्रारंभिक परीक्षा के नतीजे जल्द जारी किए जा सकते हैं। बीपीएससी 69वीं परीक्षा में भाग लेने वाले अभ्यर्थी अपना रिजल्ट आयोग की वेबसाइट bpsc.bih.nic.in पर चेक क

Alakha Ram Singh लाइव हिन्दुस्तान, नई दिल्लीMon, 6 Nov 2023 10:57 AM
share Share

BPSC 69th Exam Result: बिहार लोक सेवा आयोग 69वीं प्रारंभिक प्रतियोगिता परीक्षा के परिणाम उचित समय पर जारी कर देगा। आयोग की ओर से 28 अक्टूबर पर जारी नोटिस के अनुसार, 30 सितंबर 2023 को आयोजित एकीकृत 69वीं संयुक्त (प्रारंभिक) प्रतियोगिता परीक्षा के तहत सामान्य अध्ययन (General Studies) के विषय की प्रॉविजनल आंसर की जारी की गई थीं। इन आंसर की पर अभ्यर्थियों से 6 अक्टूबर 2023 से 17 अक्टूबर 2023 तक आपत्ति आमंत्रित की गई थी। आयोग ने कहा था कि आंसर की पर अभ्यर्थियों की आपत्तियों की समीक्षा के बाद विषय विशेषज्ञ की समिति द्वारा तैयार किए गए इस विषय की प्रश्न पुस्तिका श्रृंखला- ए, बी, सी और डी के सभी प्रश्नों के अंतिम आदर्श उत्तर आयोग की वेबसाइट www.bpsc.bih.nic.in पर प्रदर्शित हैं। इस प्रकार अनुमान लगाया जा सकता है कि बीपीएससी 69वीं प्रीलिम्स का रिजल्ट अंतिम तैयारी में है और जल्द ही जारी किया जाएगा।

आपको बता दें कि बीपीएससी 69वीं की प्रारंभिक परीक्षा की फाइनल आंसर की भी 28 अक्टूबर को जारी की जा चुकी हैं। बीपीएससी 69वीं प्रीलिम्स का रिजल्ट अब किसी भी वक्त जारी किया जा सकता है।

बीपीएससी 69वीं एकीकृत संयुक्त प्रतियोगिता परीक्षा के जरिए राज्य में कुल 475 रिक्तियों को भरा जाना है। बीपीएससी की वेबसाइट पर रिजल्ट जारी किए जाने के बाद आपके लिए रिजल्ट का डायरेक्ट  लिंक यहां भी शेयर किया जाएगा।

बीपीएससी 69वीं परीक्षा के लिए राज्यभर से व राज्य के बाहर से करीब 4 लाख अभ्यर्थियों ने आवेदन किया था। इस परीक्षा में 73 फीसदी अभ्यर्थियों ने परीक्षा दी है। परीक्षा नेगेटिव मार्किंग का प्रावधान था, इससे उम्मीदवारों ने ज्यादा जोखिम नहीं लिया। आयोग की ओर से पूर्व में जारी जानकारी के अनुसार, परिणाम दिसंबर-जनवरी तक आएगा। 

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें