Notification Icon
Hindi Newsकरियर न्यूज़BPSC 69th Main Exam 2023: Applications for BPSC 69th Main Exam will start from November 27 appointment will be done on 475 posts

BPSC 69th Main Exam 2023: बीपीएससी 69वीं मुख्य परीक्षा के आवेदन 27 नवंबर से करें आवेदन, 475 पदों पर होगी नियुक्ति

BPSC 69th Main Exam 2023: बीपीएससी की ओर से 69वीं मुख्य परीक्षा 2023 के लिए रजिस्ट्रेशन शेड्यूल जारी कर दिया गया है। अभ्यर्थी आयोग की वेबसाइट bpsc.bih.nic.in पर जाकर आवेदन कर सकते हैं।

Alakha Ram Singh लाइव हिन्दुस्तान, नई दिल्लीFri, 24 Nov 2023 09:06 AM
share Share

BPSC 69th Mains Exam 2023: बिहार लोक सेवा आयोग ने बीपीएससी 69वीं मुख्य परीक्षा 2023 के लिए रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया 27 नवंबर 2023 से शुरू होगी। बीपीएससी 69वीं मुख्य परीक्षा में भाग लेने को इच्छुक अभ्यर्थी आयोग की ऑफिशियल वेबसाइट bpsc.bih.nic.in पर जाकर 27 नवंबर से ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन करा सकेंगे। बीपीएससी 69वीं मुख्य परीक्षा में रजिस्ट्रेशन कराने की अंतिम तिथि 6 दिसंबर 2023 तक अपना फॉर्म भर सकेंगे। बीपीएससी की इस परीक्षा के जरिए राज्य में पीसीएस स्तर के 475 पदों पर योग्य अभ्यर्थियों की नियुक्ति की जाएगी।

बीपीएससी 69वीं प्रारंभिक परीक्षा में सफल होने वाले अभ्यर्थी बीपीएससी मुख्य परीक्षा में भाग लेने के पात्र होंगे। बीपीएससी प्रारंभिक परीक्षा 2023 का आयोजन 30 सितंबर 2023 को दोपहर 12 बजे से दो बजे तक किया गया था। बीपीएससी 69वीं परीक्षा की प्रॉविजनल आंसर की 6 अक्टूबर 2023 को जारी हुई थी। वहीं दूसरी प्रोविजनल आंसर की 17 अक्टूबर 2023 को जारी हुई थी। इसके बाद फाइनल आंसर की 28 अक्टूबर 2023 को जारी हुई और प्रीलिम्स का रिजल्ट 11 नवंबर 2023 को जारी किया गया था।

बीपीएससी 69वीं मुख्य परीक्षा में ऐसे करें आवेदन:
बीपीएससी मुख्य परीक्षा के लिए यहां दिए आसान स्टेप्स में आवेदन किया जा सकता है-
- बीपीएससी की ऑफिशियल वेबसाइट bpsc.bih.nic.in पर जाएं।
- होम पेज पर दिख रहे लिंक apply online पर क्लिक करें।
- अब नया पेज ओपन होगा जहां अभ्यर्थी बीपीएससी 69वीं मुख्य परीक्षा 2023 के लिंक पर जाकर आवेदन करें।
- अपने अकाउंट पर लॉगइन  करें और लॉगइन डिटेल्स भरें।
- आवेदन फॉर्म भरें। आवेदन सब्मिट करें।
- आवेदन की हार्ड कॉपी भविष्य की जरूरत के लिए प्रिंटआउट करके रख लें।

आवेदन शुल्क - सामान्य वर्ग के अभ्यर्थियों को आवेदन शुल्क के तौर पर 750 रुपए जमा कराने होंगे। वहीं बिहार राज्य के निवासी एससी, एसटी व महिला अभ्यर्थियों को 200 रुपए जमा कराने होंगे। दिव्यांग अभ्यर्थियों के लिए शुल्क 200 रुपए है। बीपीएससी परीक्षा से जुड़ी अधिक जानकारी के लिए अभ्यर्थी बीपीएससी की वेबसाइट चेक कर सकते हैं। 

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें