Notification Icon
Hindi Newsकरियर न्यूज़BPSC 69th Exam: BPSC 69th main exam schedule released exam from January 20

BPSC 69th Exam: बीपीएससी 69वीं मुख्य परीक्षा का कार्यक्रम जारी, 20 जनवरी से एग्जाम

बीपीएससी 69वीं 1मुख्य परीक्षा : बिहार लोक सेवा आयोग ने 69वीं मुख्य परीक्षा का कार्यक्रम कल, 11 जनवरी 2024 को जारी कर दिया। बीपीएससी 69वीं मुख्य परीक्षा के लिए आवेदन करने वाले अभ्यर्थी आयोग की वेबसाइट

Alakha Ram Singh लाइव हिन्दुस्तान, पटनाFri, 12 Jan 2024 08:30 AM
share Share

BPSC 69th Main Exam Date: बिहार लोक सेवा आयोग ने 69वीं मुख्य परीक्षा का कार्यक्रम घोषित कर दिया है। बीपीएससी की ओर से जारी नोटिस के अनुसार, एकीकृत 69वीं संयुक्त मुख्य (लिखित) प्रतियोगिता परीक्षा 20 जनवरी से 21 जनवरी 2024 तक पटना मुख्यालय स्थिति परीक्षा केंद्रों में आयोजित होने वाले ऐच्छिक विषय, बाल विकास परियोजना पदााधिकारी, वित्तीय प्रशासनिक पदाधिकारी तथा पुलिस उपाधीक्षक (तकनीकी/परिचालन) के एक ऐच्छिक विषय का परीक्षा कार्यक्रम इस प्रकार है:

परीक्षा का तिथि व दिन----परीक्षा का समय ----------- विषय
20 -01- 2024 (शनिवार)-- सुबह 9:30 बजे से 11:30 बजे तक-- ऐच्छिक विषय
20-01-2024 (शनिवार)-- दोपहर दो बजे से शाम 5 बजे तक-- बाल विकास परियोजना पदाधिकारी संबंधित एक विषय
21-01-2024 (रविवार)-- सुबह 9:30 बजे से दोपहर 12:30 बजे तक-- वित्तीय प्रशासनिक पदाधिकारी संबंधित एक विषय

21-01-2024 (रविवार)-- दोपहर दो बजे से शाम 5 बजे तक।-- पुलिस उपाधीक्षक से संबंधित एक विषय

आयोग ने कहा है कि इस परीक्षा में आवेदन करने वाले औपबंधिक रूप से अर्हित उम्मीदवारों के प्रवेश पत्र आयोग की वेबसाइट www.bpsc.bih.nic.in पर 13 जनवरी 2024 से उपलब्ध रहेगा। अभ्यर्थियों के एडमिट कार्ड बाई पोस्ट नहीं भेजे जाएंगे।

आपको बता दें कि बीपीएससी 69वीं एकीकृत संयुक्त प्रतियोगिता परीक्षा के जरिए राज्य में कुल 475 रिक्तियों को भरा जाना है। बीपीएससी 69वीं परीक्षा के लिए राज्यभर से व राज्य के बाहर से करीब 4 लाख अभ्यर्थियों ने आवेदन किया था। इस परीक्षा में 73 फीसदी अभ्यर्थियों ने परीक्षा दी थी। 

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें