Hindi Newsकरियर न्यूज़BPSC 68th Result: Father teacher daughter got 31st rank in BPSC CCE 68th result upsc ias target

BPSC : पिता टीचर, बेटी बीपीएससी 68वीं में लाई 31वीं रैंक, UPSC IAS क्रैक करना है मकसद

खगड़िया की अदिति बीपीएससी की 68वीं के फाइनल रिजल्ट में 31वां रैंक हासिल कर रूरल डेवलपमेंट ऑफिसर बनी है। उन्होंने दिल्ली में रहकर तैयारी की। वह यूपीएससी सिविल सेवा की तैयारी जारी रखेंगी।

निज प्रतिनिधि खगड़ियाTue, 16 Jan 2024 08:52 AM
share Share
Follow Us on

बिहार में खगड़िया की बेटी ने एक बार फिर अपनी सफलता की गाथा लिखी है। अदिति ने बीपीएससी की 68वीं के फाइनल रिजल्ट में 31वां रैंक हासिल कर रूरल डेवलपमेंट ऑफिसर बनी है। शहर के राजेन्द्रनगर मुहल्ले के रहने वाले शिक्षक मतिकान्त ठाकुर की पुत्री अदिति कुमारी अपने दूसरे प्रयास में इतनी शानदार रैंक लाकर बीपीएससी में सफलता पाई है। जिले के गोगरी प्रखंड अंतर्गत मिडिल स्कूल गौछारी में हेडमास्टर के पद पर पदस्थापित मतिकान्त ठाकुर अपनी पुत्री की इस सफलता पर खासा उत्साहित हैं। 

इधर अदिति ने बताया कि मैट्रिक जिले स्थित डीएवी से की है। वही बनारस हिंदू विश्वविद्यालय से राजनीति शास्त्र में स्नातक की है। इसके बाद तैयारी के लिए दिल्ली चली गई। उन्होंने कहा कि आगे यूपीएससी की तैयारी जारी रखेंगे। अपनी इस सफलता का श्रेय अपने माता और पिता की प्रेरणा सहित अपनी कड़ी मेहनत को दी है। प्रतियोगी परीक्षा में भाग ले रहे स्टूडेंट्स से ईमानदारी से तैयारी को उन्होंने सफलता का मंत्र बताया। इधर चयन होने पर शिक्षक नेता शंकर प्रसाद मंडल, गणेश मंडल, कमलकिशोर, कन्हैयालाल पंडित, मुकेश कुमार आदि ने कहा कि उसकी यह सफलता जिले के लिए गर्व की बात है।

टॉप-10 में छह महिला अभ्यर्थी
अंतिम रूप से 322 उम्मीदवारों को सफल घोषित किया गया है। पटना सिटी की प्रियांगी मेहता अव्वल रहीं। कुल टॉप-10 में छह महिला अभ्यर्थी हैं।

टॉप 10 में सफल अभ्यर्थी
1. प्रियांगी मेहता
2. अनुभव
3. प्रेरणा सिंह
4. अंजलि जोशी
5. सौरव रंजन
6. आसिम खान
7. अंजलि प्रभा
8. अनुकृति मिश्रा
9. आकाश कुमार
10. मीमांशा

वर्गवार ये रहा कट ऑफ
वर्ग लिखित अंतिम
परीक्षा परीक्षा
अनारक्षित 447 532
अनारक्षित(महिला) ... 532
ईडब्ल्यूएस 432 530
ईडब्ल्यूएस(महिला) ... 526
एससी 399 491
एससी (महिला) 393 485
एसटी 393 511
एसटी (महिला) 366 508
ईबीसी 419 524
ईबीसी (महिला) 417 515
बीसी 430 531
बीसी (महिला) 429 528

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें