Hindi Newsकरियर न्यूज़BPSC 68th PT : BPSC 68th Prelims Exam center in patna changed bpsc 68 pre cce

BPSC 68th PT : बीपीएससी 68वीं प्रीलिम्स परीक्षा के एक और केंद्र का पता बदला, यहां करें चेक

बीपीएससी 68वीं प्रीलिम्स परीक्षा का आयोजन 12 फरवरी को 12 बजे से 2 बजे तक राज्य के 38 जिलों में कराया जा रहा है। परीक्षार्थियों के  एडमिट कार्ड bpsc.bih.nic.in पर जारी किए जा चुके हैं।

Pankaj Vijay लाइव हिन्दुस्तान, नई दिल्लीSat, 11 Feb 2023 06:20 AM
share Share
Follow Us on

BPSC 68th PT : बिहार लोक सेवा आयोग ने 68वीं प्रीलिम्स सीसीई परीक्षा के एक और केंद्र के पते में मामूली बदलाव किया है। यह परीक्षा केंद्र पटना जिले में है। आधिकारिक वेबसाइट पर जारी नोटिस के मुताबिक जिन परीक्षार्थियों के रोल नंबर 510953 से 511504 तक हैं, उनके एडमिट कार्ड पर अभी 771- पटना न्यू इरा पब्लिक स्कूल, ब्लॉक बी, वेस्ट ऑफ मलाही पकड़ी चौक, लोहिया नगर, कंकड़बाग, पटना लिखा है। अभ्यर्थी इस पते को अब इस तरह पढ़ें - 771, पटना न्यू इरा पब्लिक स्कूल, ब्लॉक बी, एफ-52, पीसी कॉलोनी, कंकड़बाग, पटना-800020। बीपीएससी 68वीं प्रीलिम्स परीक्षा का आयोजन 12 फरवरी को एक शिफ्ट में दोपहर 12 बजे से 2 बजे तक राज्य के 38 जिलों में कराया जा रहा है। परीक्षार्थियों के  एडमिट कार्ड www.bpsc.bih.nic.in पर जारी किए जा चुके हैं। परीक्षा में चार लाख 34 हजार 671 अभ्यर्थियों ने शामिल होने के लिए आवेदन किया है।

पहले बेगुसराय के एक पते में किया गया था बदलाव
बीपीएससी 68वीं पीटी के जिन अभ्यर्थियों के रोल नंबर 268793 से 269392 और 269393 से 269788 के बीच हैं, उनके एग्जाम सेंटर कुछ जरूरी कारणों से बदले गए हैं। पहले इन सभी अभ्यर्थियों का परीक्षा केंद्र (कोड 314) विकास विद्यालय, शिक्षक नगर, डुमरी, बेगुसराय था। लेकिन अब इसमें बदलाव किया गया है। अब रोल नंबर 268793 से 269392 के बीच वाले अभ्यर्थियों का एग्जाम सेंटर आरएसएएस हाई स्कूल, बलिया, बेगुसराय (कोड 314 ए) होगा। जबकि 269393 से 269788 के बीच वाले अभ्यर्थियों का सेंटर (कोड 314 बी) आरकेजीडीआर (प्लस 2) हाई स्कूल, बरी बलिया, बेगुसराय होगा। 

ये सभी परीक्षार्थी अपने नए एग्जाम सेंटर पर ही पहुंचें। इनके पहले जारी किए गए एडमिट कार्ड ही मान्य होंगे। नए एडमिट कार्ड जारी नहीं किए जाएंगे।

पहचान-पत्र साथ लाएं
इस बार पहचान-पत्र साथ होने पर ही अभ्यर्थियों को केन्द्र में प्रवेश दिया जाएगा। आयोग के सचिव रवि भूषण ने बताया कि अभ्यर्थियों ने आवेदन करते समय जिस पहचान पत्र का इस्तेमाल किया है उसे साथ लाना होगा। ऐसा नहीं करने वाले अभ्यर्थियों को प्रवेश नहीं दिया जाएगा। 

एक घंटे पहले गेट बंद हो जाएगा
परीक्षा प्रारम्भ होने के एक घंटा पहले 11 बजे के बाद किसी परीक्षार्थी को केन्द्र में प्रवेश नहीं करने दिया जाएगा। परीक्षा केन्द्र में साढ़े नौ बजे से प्रवेश दिया जाने लगेगा। परीक्षा 12 बजे से दो बजे तक आयोजित की जाएगी। परीक्षा समाप्ति के एक घंटे बाद छात्रों को केन्द्र पर ही रहना है। अभ्यर्थियों के सामने ही प्रश्न-पत्र को सील किया जाएगा। इनके सामने ही ओएमआर शीट को वीडियोग्राफी कराते हुए खोला जाएगा।

ओएमआर में व्हाइटनर लगाने पर निगेटिव मार्किंग
ओएमआर शीट पर व्हाइटनर का इस्तेमाल करने पर निगेटिव मार्किंग दी जाएगी। छात्रों को ओएमआर शीट रंगते समय विशेष ध्यान देना होगा। 

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें