BPSC 68th Prelims Result 2023 , Cut Off : बीपीएससी कटऑफ में 20 से अधिक अंकों की गिरावट
पहली बार निगेटिव मार्किंग की वजह से बिहार लोक सेवा आयोग (बीपीएससी) ने 68वीं प्रारंभिक परीक्षा का रिजल्ट का कटऑफ काफी गिरा है। अनारक्षित श्रेणी का कटऑफ 91 रहा। कटऑफ में गिरावट हर श्रेणी में दर्ज की गई।
पहली बार निगेटिव मार्किंग की वजह से बिहार लोक सेवा आयोग (बीपीएससी) ने 68वीं प्रारंभिक परीक्षा का रिजल्ट का कटऑफ काफी गिरा है। अनारक्षित श्रेणी का कटऑफ 91 रहा। कटऑफ में गिरावट हर श्रेणी में दर्ज की गई। 67वीं पीटी में अनारक्षित वर्ग का कटऑफ 113 था।
इसके हिसाब से देखा जाए तो 22 अंकों की गिरावट हुई है। बीसी, ईबीसी और ईडब्ल्यूएस पुरुष में कटऑफ पिछली बार 109 गया था। इसबार 86 से 87 के बीच कटऑफ रहा। इनमें 22 से 23 अंकों की गिरावट आई है। यही स्थिति एससी व एसटी वर्ग में भी देखने को मिली है। परीक्षा विशेषज्ञ डॉ. रहमान और डॉ. वीसी झा की मानें तो जिन छात्रों ने प्रश्नों का सही से उत्तर दिया और कोर निगेटिव प्रश्नों पर रिश्क नहीं लिया उनका रिजल्ट हुआ है।
इस बार का कटऑफ
श्रेणी अंक
अनारक्षित 91
अनारक्षित महिला 84
आर्थिक कमजोर वर्ग 87.25
आर्थिक कमजोर महिला 81.25
एससी 79.25
एससी महिला 66.50
ईबीसी 86.50
ईबीसी महिला 76.75
बीसी 87.75
बीसी महिला 80
स्वतंत्रता सेनानी कोटा 80.57
अतिपिछड़ा महिला 78.75
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।