Hindi Newsकरियर न्यूज़BPSC 68th Prelims Result 2023 : BPSC 68th PT Result declared pdf bpsc 68 pre cutoff cut off

BPSC 68th Prelims Result 2023 , Cut Off : जारी हुआ बीपीएससी 68वीं पीटी रिजल्ट, जानें क्या रही कटऑफ

BPSC 68th Result 2023 : बीपीएससी 68वीं प्रीलिम्स रिजल्ट जारी कर दिया गया है। परीक्षार्थी www.bpsc.bih.nic.in पर जाकर बीपीएससी 68वीं पीटी रिजल्ट चेक कर सकते हैं। पीटी परीक्षा में 2,58,036 उम्मीदवार सम्

Pankaj Vijay लाइव हिन्दुस्तान, नई दिल्लीMon, 27 March 2023 07:17 AM
share Share
Follow Us on

BPSC 68th Result 2023 : बीपीएससी 68वीं प्रीलिम्स रिजल्ट जारी कर दिया गया है। परीक्षार्थी www.bpsc.bih.nic.in पर जाकर बीपीएससी 68वीं पीटी रिजल्ट चेक कर सकते हैं। पीटी परीक्षा में 2,58,036 उम्मीदवार सम्मिलित हुए थे जिसमें से 3,590 को सफल घोषित किया गया है। आयोग ने मुख्य परीक्षा के लिए क्वालिफाई करने वाले अभ्यर्थियों के रोल नंबर और कटऑफ अपनी वेबसाइट पर जारी किए हैं। बीपीएससी 68वीं में 324 पदों पर भर्ती होगी। बीपीएससी 68वीं प्री परीक्षा का आयोजन 12 फरवरी 2023 के दिन किया गया था। परीक्षा बिहार राज्य के 38 जिलों के 806 केंद्रों में आयोजित हुई थी। पास हुए उम्मीदवारों में अनारक्षित वर्ग से 1631, ईडब्लूएस से 331, एससी से 487, एसटी से 52, एमबीसी से 499, बीसी से 527 और बीसी महिला से 63 अभ्यर्थी हैं।

कुछ दिनों पहले बीपीएससी ने 68वीं पीटी की फाइनल आंसर-की जारी की थी। आयोग ने चारों सीरीज के प्रश्न पत्रों की आंसर-की में कोई बदलाव नहीं किया है। प्रीलिम्स पास करने वाले अभ्यर्थियों के लिए मुख्य परीक्षा 12 मई 2022 से होगी और रिजल्ट 26 जुलाई 2023 को आएगा। इंटरव्यू 11 अगस्त 2023 से शुरू होंगे और फाइनल रिजल्ट 9 अक्टूबर 2023 को आएगा। बीपीएससी 68वीं  परीक्षा के लिए चार लाख से अधिक अभ्यर्थियों ने आवेदन किया था । 

BPSC 68th Prelims Cut Off : जानें क्या रही बीपीएससी 68वीं प्रीलिम्स कटऑफ 
श्रेणी कट-ऑफ मार्क्स
अनारक्षित 91.00
अनारक्षित (महिला) 84.00
ईडब्ल्यूएस 87.25
ईडब्ल्यूएस (महिला) 81.25
एससी 79.25
एससी (महिला) 66.50
एसटी 74.00
एसटी (महिला) 65.75
ईबीसी 86.50
ईबीसी (महिला) 76.75
बीसी - 87.75
बीसी (महिला) 80.00
बीसीएल 78.75
दिव्यांग (VI) 69.s0
दिव्यांग (डीडी) 62.75
दिव्यांग (ओएच) 79.25
दिव्यांग (एमडी) 54.75

BPSC 68th Result 2023 : यूं चेक करें रिजल्ट
- www.bpsc.bih.nic.in पर जाएं।
- 68th Combined (Preliminary) Competitive Examination Result के लिंक पर क्लिक करें।
- पीडीएफ फाइल खुलने पर अपना रोल नंबर चेक करें। 

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें