Hindi Newsकरियर न्यूज़BPSC 68th preliminary exam result before March 20 this month

BPSC 68वीं प्रारंभिक परीक्षा का रिजल्ट इसी माह 20 मार्च के पहले

बिहार लोक सेवा आयोग 68वीं प्रारंभिक परीक्षा का रिजल्ट इसी माह जारी कर देगा। उम्मीद जताई जा रही है कि 20 मार्च के पहले रिजल्ट जारी हो जाएगा। होली की छुट्टी की वजह से इसमें थोड़ा विलंब हुआ है। वहीं आयोग

Anuradha Pandey संवाददाता, पटनाFri, 10 March 2023 07:10 AM
share Share
Follow Us on

बिहार लोक सेवा आयोग 68वीं प्रारंभिक परीक्षा का रिजल्ट इसी माह जारी कर देगा। उम्मीद जताई जा रही है कि 20 मार्च के पहले रिजल्ट जारी हो जाएगा। होली की छुट्टी की वजह से इसमें थोड़ा विलंब हुआ है। वहीं आयोग ने 68वीं प्रारंभिक परीक्षा के ओएमआर शीट (उत्तर पुस्तिका) को भी जारी कर दिया है। बीपीएससी संयुक्त प्रतियोगिता परीक्षा में भाग लेने वाले अभ्यर्थी अपने ओएमआर शीट या उत्तर पुस्तिका को आयोग की वेबसाइट bpsc. bih. nic. in पर जाकर डाउनलोड कर सकते हैं। ओएमआर शीट डाउलोड करने का लिंक 12 मार्च 2023 तक ही वेबसाइट पर उपलब्ध रहेगा।

आयोग ने ओएमआर शीट जारी करने से एक दिन पहले ही सामान्य अध्ययन के पेपर की फाइनल आंसर की जारी कर दी थी। फाइनल आंसर की पर 7 मार्च तक आपत्तियां मांगी गई थी। आयोग का कहना है कि किसी नए प्रश्न पर यदि अभ्यर्थी को आपत्ति हो और इस संबंध में सबूत हैं तो आपत्ति भेजें।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें