Hindi Newsकरियर न्यूज़BPSC 68th Preliminary Exam: Bihar Public Service Commission stopped application process for two days know the reason

BPSC 68th Preliminary Exam: बिहार लोक सेवा आयोग ने दो दिन के लिए रोकी आवेदन प्रक्रिया, जानिए कारण

BPSC 68th Prelims Exam: बिहार लोक सेवा आयोग (बीपीएससी) ने 68वीं संयुक्त (प्रारंभिक) प्रतियोगिता परीक्षा के लिए ओवदन प्रक्रिया दो दिन के लिए रोक दी है। अब अभ्यर्थी 24 और 25 दिसंबर 2022 को आवेदन नहीं कर

Alakha Ram Singh लाइव हिन्दुस्तान, पटनाFri, 23 Dec 2022 09:03 PM
share Share
Follow Us on

BPSC 68th Prelims Exam: बिहार लोक सेवा आयोग (बीपीएससी) ने 68वीं संयुक्त (प्रारंभिक) प्रतियोगिता परीक्षा के लिए ओवदन प्रक्रिया दो दिन के लिए रोक दी है। अब अभ्यर्थी 24 और 25 दिसंबर 2022 को आवेदन नहीं कर सकेंगे। आपको बता दें कि बीपीएससी 68वीं परीक्षा के लिए आवेदन की अंतिम तिथि 20 दिसंबर से बढ़ाकर 30 दिसंबर कर दी गई थी।

बीपीएससी की ओर से गुरुवार, 22 दिसंबर को जारी नोटिस में कहा गया है कि 68वीं प्रतियोगिता परीक्षा के लिए ऑनलाइन आवेदन करने की अंतिम तिथि 30 दिसंबर 2022 तक निर्धारित है। लेकिन वेबसाइट पर मैंटीनेंस वर्क  के चलते 25 दिसंबर को सुबह साढ़ चार बजे तक सर्वर बिजी रहेगा। इस परीक्षा के लिए आवेदन करने के इच्छुक अभ्यर्थी निर्धारित तिथि/अवधि से पहले या बाद में ऑनलाइन आवेदन फॉर्म भर सकते हैं। अभ्यर्थी यहां पूरा नोटिस चेक कर सकते हैं-

बीपीएससी 68वीं परीक्षा के लिए 20 दिसंबर तक 3 लाख आवेदन आए थे। बीपीएससी के सचिव अमरेन्द्र कुमार ने बताया था कि उम्मीद है 30 दिसंबर 2022 तक एक लाख और आवेदन आएंगे। परीक्षा 283 पदों के लिए होगी। मूल्यांकन पद्धति में बदलाव किया गया है। इसमें नॉर्मलाइजेशन पद्धति का प्रयोग होगा। 


बीपीएससी 68वीं परीक्षा की अहम तिथियां:
68वीं प्रारंभिक परीक्षा 12 फरवरी 2023 को आयोजित होगी। इसका रिजल्ट 27 मार्च 2023 को जारी किया जाएगा। मुख्य परीक्षा 12 मई 2023 को होगा। मुख्य परीक्षा का रिजल्ट 26 जुलाई 2023 को जारी किया जायेगा। साक्षात्कार 11 अगस्त 2023 को और फाइनल रिजल्ट नौ अक्टूबर 2023 को जारी किया जाएगा। 

आवेदन शुल्क:
सामान्य वर्ग के अभ्यर्थियों के लिए - 600 रुपये 
बिहार के एससी, एसटी के लिए - 150 रुपये
बिहार की सभी वर्गों की महिलाओं के लिए - 150 रुपये
दिव्यांग अभ्यर्थियों के लिए - 150 रुपये
अन्य सभी उम्मीदवारों के लिए - 600 रुपये

बीपीएससी 68वीं परीक्षा में रिक्तियों का ब्योरा:
कुल रिक्तियां - 283

पुलिस उपाधीक्षक : 08
जिला समादेष्टा : 01
जिला अग्निशमन पदाधिकारी : 19
काराधीक्षक : 02
राज्य कर सहायक आयुक्त : 07
अवर निर्वाचन पदाधिकारी : 08
अवर निबंधक-संयुक्त अवर निबंधक : 20
श्रम अधीक्षक : 01
नियोजन-जिला नियोजन पदाधिकारी : 03
प्रोबेशन पदाधिकारी : 01
सहायक निबंधक सहयोग समितियां : 04
सहायक निदेशक, दिव्यांगजन सशक्तिकरण निदेशालय : 05
ईख पदाधिकारी : 02
बिहार शिक्षा सेवा : 04
श्रम प्रवर्तन पदाधिकारी : 35
अपर जिला परिवहन पदाधिकारी : 01
ग्रामीण विकास पदाधिकारी : 07
प्रखंड पंचायत राज पदाधिकारी : 40
राजस्व अधिकारी एवं समकक्ष : 39
आपूर्ति निरीक्ष्रक : 14
प्रखंड अनुसूचित जाति एवं अनु जनजाति कल्याण पदाधिकारी : 60

पदों के लिए जरूरी शैक्षिणिक योग्यता
किसी भी विषय से ग्रेजुएशन करने वाले उम्मीदवार आवेदन कर सकते हैं। हांलाकि जिला अग्निमिशन पदाधिकारी के लिए साइंस स्ट्रीम से ग्रेजुएशन या फायर इंजीनियरिंग में ग्रेजुएशन या मैकनिकिल /ऑटोमोबाइल में इंजीनियरिंग से ग्रेजुएट होना जरूरी है। 

किसी प्रकार की त्रुटि पर सुधार के लिए आवेदन की अंतिम तिथि के बाद 10 दिनों तक तक समय रहेगा। 

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें