Hindi Newsकरियर न्यूज़BPSC 68th Exam: Release of final answer of 68th preliminary examination of Bihar Public Service Commission see details on bpsc bih nic in

BPSC 68th Exam : बिहार लोक सेवा आयोग की 68वीं प्रारंभिक परीक्षा की फाइनल आंसर की जारी, bpsc.bih.nic.in पर देखिए डिटेल्स

BPSC 68th Prelims Final Answer key : बिहार लोक सेवा आयोग ने 68वीं संयुक्त प्रतियोगिता परीक्षा (प्रारंभिक) की "फाइनल आंसर की" जारी कर दी हैं। बीपीएससी की इस परीक्षा में भाग लेने वाले अभ्यर्थी आयोग की ऑ

लाइव हिन्दुस्तान नई दिल्लीSun, 5 March 2023 04:50 PM
share Share
Follow Us on

BPSC 68th Prelims Final Answer key : बिहार लोक सेवा आयोग ने 68वीं संयुक्त प्रतियोगिता परीक्षा (प्रारंभिक) की "फाइनल आंसर की" जारी कर दी हैं। बीपीएससी की इस परीक्षा में भाग लेने वाले अभ्यर्थी आयोग की ऑफिशियल वेबसाइट bpsc.bih.nic.in पर जाकर अपनी आंसर की चेक कर सकते हैं। आयोग ने फाइनल आंसर की पर भी अभ्यर्थियों से आपत्तियां मांगी हैं।

आपको बता दें कि इससे पहले बीपीएससी 68वीं प्रारंभिक परीक्षा की प्रॉविजनल आंसर की 18 फरवरी को जारी की गईं थी। अब आयोग ने फाइनल आंसर की जारी की हैं और इसके इसके लिए आपत्ति दर्ज कराने का समय 7 मार्च 2023 तक निर्धारित किया है।

बीपीएससी ने कहा है कि 68वीं प्रारंभिक परीक्षा की फाइनल आंसर की अभ्यर्थियों की ओर से मिली आपत्तियों पर विचार करने के बाद तैयार की गई हैं। इन आंसर की पर यदि कोई आपत्ति नहीं दर्ज कराई जाती है तो इसे ही फाइनल आंसर की माना जाएगा।

जिन प्रश्नों पर आपत्ति जर्द कराई गई थी उनका विश्लेषण किया गया है और सही उत्तर की पहचान की गई है। इन प्रश्नों पर नई आपत्तियां स्वीकार नहीं की जाएंगी।

हालांकि जो अभ्यर्थी फाइनल आंसर की से संतुष्ट नहीं हैं वे सबूत के साथ आपत्ति दर्ज करा सकेंगे। अभ्यर्थी ईमेल के जरिए 7 मार्च 2023 तक आपत्तियां दर्ज करा सकते हैं। 

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें