BPSC : बीपीएससी पीटी पास को मिलेंगे 50000 रुपये, 10 मई तक करें आवेदन, जानें क्या हैं नियम
बिहार सरकार द्वारा सिविल सेवा प्रोत्साहन राशि योजना में आवेदन करने की तिथि जारी कर दी है। इस योजना के 68वीं पीटी परीक्षा में उत्तीर्ण सामान्य एवं पिछड़ा वर्ग की महिला अभ्यर्थी ऑनलाइन आवेदन करेंगी।
महिला एवं बाल विकास निगम बिहार द्वारा सिविल सेवा प्रोत्साहन राशि योजना में ऑनलाइन आवेदन करने की तिथि जारी कर दी है। इस योजना के तहत बिहार लोक सेवा आयोग की 68वीं संयुक्त (प्रारंभिक) प्रतियोगिता परीक्षा में उत्तीर्ण सामान्य एवं पिछड़ा वर्ग की महिला अभ्यर्थी ऑनलाइन आवेदन करेंगी। आवेदन की अंतिम तिथि 10 मई रखी गई है। सारी शर्ते पूरा करने पर निगम द्वारा अभ्यर्थियों को 50-50 हजार का प्रोत्याहन राशि दी जायेगी। इस प्रोत्साहन राशि के लिए बिहार का स्थायी निवासी होना आवश्यक है। इसके अलावा अभ्यर्थी बिहार सरकार के अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति या अन्य पिछड़ा वर्ग श्रेणी में नहीं आनी चाहिए, पूर्व में किसी भी सरकारी, लोक उपक्रम, राज्य सरकार में कार्यरत नहीं हो।
बता दे कि महिला एवं बाल विकास निगम द्वारा 2022 से बीपीएससी के प्रारंभिक परीक्षा में उत्तीर्ण महिला अभ्यर्थियों को मुख्य परीक्षा और साक्षात्कार की तैयारी के लिए प्रोत्साहन राशि दी जाती है। इसके तहत 2022 में 937 महिला अभ्यर्थियों 50-50 हजार की प्रोत्साहन राशि दी गयी है। इसमें चार 46850000 की राशि दी गयी है। आवेदन करने के लिए अभ्यर्थियों का अपना ईमेल आईडी होनी चाहिए। निगम द्वारा तमाम जानकारी अभ्यर्थी के ईमेल आईडी पर दी जायेगी। ऑनलाइन आवेदन में किसी तरह की दिक्कतें होने पर हेल्पलाइन नंबर 0612-2506068 पर संपर्क कर सकते हैं।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।