Hindi Newsकरियर न्यूज़BPSC 68th Exam: bpsc 68 pt exam center gate close 1 hour before bpsc 68 prelims cce

BPSC 68th PT Exam : बीपीएससी 68वीं पीटी में 1 घंटा पहले बंद हो जाएगा गेट, पहचान-पत्र के साथ ही मिलेगा प्रवेश

BPSC 68th Exam : 12 फरवरी को आयोजित होने वाली  68वीं प्रारंभिक परीक्षा को लेकर बीपीएससी काफी सतर्कता बरत रहा है। इस बार पहचान-पत्र साथ होने पर ही अभ्यर्थियों को केन्द्र में प्रवेश दिया जाएगा।

Pankaj Vijay वरीय संवाददाता, पटनाFri, 10 Feb 2023 07:48 AM
share Share
Follow Us on

BPSC 68th Exam : 12 फरवरी (रविवार) को आयोजित होने वाली  68वीं प्रारंभिक परीक्षा को लेकर बिहार लोक सेवा आयोग काफी सतर्कता बरत रहा है। इस बार पहचान-पत्र साथ होने पर ही अभ्यर्थियों को केन्द्र में प्रवेश दिया जाएगा। आयोग के सचिव रवि भूषण ने बताया कि अभ्यर्थियों ने आवेदन करते समय जिस पहचान पत्र का इस्तेमाल किया है उसे साथ लाना होगा। ऐसा नहीं करने वाले अभ्यर्थियों को प्रवेश नहीं दिया जाएगा। इधर, परीक्षा के दो दिन पहले एक बार फिर आयोग ने अपनी वेबसाइट पर दिशा-निर्देश जारी किया है। निर्देशों के तहत परीक्षा में कदाचार करने वाले या किसी तरह के इलेक्ट्रॉनिक्स सामान के साथ पकड़े जाने वाले परीक्षार्थी अगले पांच साल के लिए परीक्षा से निलंबित कर दिये जाएंगे। परीक्षा के बारे में अफवाह सोशल मीडिया या किसी अन्य माध्यम से फैलाने वाले अभ्यर्थी भी तीन साल के लिए निलंबित होंगे। 

परीक्षा में चार लाख 34 हजार छात्र होंगे शामिल 
आयोग के सचिव ने बताया कि परीक्षा में चार लाख 34 हजार 671 अभ्यर्थियों ने शामिल होने के लिए आवेदन किया है। राज्य के 38 जिलों में 805 केन्द्रों पर परीक्षा आयोजित की जाएगी। पटना में  68  केन्द्रों पर 40 हजार 478 अभ्यर्थी शामिल होंगे। पहली बार बीपीएससी  68वीं की प्रारंभिक परीक्षा में निगेटिव मार्किंग भी होगी। परीक्षा में 150 प्रश्न पूछे जाएंगे। आयोग के अनुसार वन फोर्थ निगेटिव मार्किंग स्कीम लागू होगी। 

एक घंटा पहले हो जाएगा प्रवेश बंद  
परीक्षा प्रारम्भ होने के एक घंटा पहले 11 बजे के बाद किसी परीक्षार्थी को केन्द्र में प्रवेश नहीं करने दिया जाएगा। परीक्षा केन्द्र में साढ़े नौ बजे से प्रवेश दिया जाने लगेगा। परीक्षा 12 बजे से दो बजे तक आयोजित की जाएगी। परीक्षा समाप्ति के एक घंटे बाद छात्रों को केन्द्र पर ही रहना है। अभ्यर्थियों के सामने ही प्रश्न-पत्र को सील किया जाएगा। इनके सामने ही ओएमआर शीट को वीडियोग्राफी कराते हुए खोला जाएगा।

दिव्यांग अभ्यर्थियों को दिया गया होम सेंटर
दिव्यांग छात्रों के लिए होम सेंटर का प्रबंध किया गया है। इन अभ्यर्थियों की परीक्षा ग्राउंड प्लोर पर ही ली जाएगी। दिव्यांग अभ्यर्थी राइटर बनाने के लिए इंटर के छात्रों का चुनाव कर सकते हैं। इसका आवेदन केन्द्राधीक्षक को किया जाएगा। सभी दिव्यांग अभ्यर्थियों को 40 मिनट का अतिरिक्त समय मिलेगा।

परीक्षा की मुख्य बातें
-अभयर्थियों की संख्या : 4 लाख 34 हजार 661
-परीक्षा केन्द्रों की संख्या : 805
-38 जिलों में होगी परीक्षा
-परीक्षा रविवार को 12 से 2 बजे तक होगी
-कुल पदों की संख्या 324 रहेगी
-वस्तुनिष्ठ प्रश्नों की संख्या कुल 150 है,  निगेटिव मार्किंग 1/4 रहेगा
-परीक्षा केन्द्र पर प्रवेश 9:30 बजे से दिया जाएगा
-प्रत्येक परीक्षा केन्द्र पर जैमर लगाया जाएगा

ओएमआर में व्हाइटनर लगाने पर निगेटिव मार्किंग
ओएमआर शीट पर व्हाइटनर का इस्तेमाल करने पर निगेटिव मार्किंग दी जाएगी। छात्रों को ओएमआर शीट रंगते समय विशेष ध्यान देना होगा। 

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें