Hindi Newsकरियर न्यूज़BPSC 68th application Form last date extended bpsc 68 cce pt know how many applied

BPSC 68 : बीपीएससी 68वीं आवेदन की अंतिम तिथि बढ़ी, जानें कितने लाख अभ्यर्थी कर चुके हैं एप्लाई

बिहार लोक सेवा आयोग (बीपीएससी) के सचिव अमरेन्द्र कुमार ने बताया कि 68वीं पीटी में आवेदन तिथि 20 से बढ़ाकर 30 दिसंबर कर दी गई है। अब तक 3 लाख आवेदन आए हैं। उम्मीद है 10 दिनों में एक लाख और आवेदन आएंगे।

Pankaj Vijay लाइव हिन्दुस्तान, नई दिल्लीWed, 21 Dec 2022 08:36 AM
share Share
Follow Us on

बिहार लोक सेवा आयोग (बीपीएससी) के सचिव अमरेन्द्र कुमार ने बताया कि 68वीं पीटी में आवेदन तिथि 20 से बढ़ाकर 30 दिसंबर कर दी गई है। अब तक 3 लाख आवेदन आए हैं। उम्मीद है 10 दिनों में एक लाख और आवेदन आएंगे। परीक्षा 283 पदों के लिए होगी। मूल्यांकन पद्धति में बदलाव किया गया है। इसमें नॉर्मलाइजेशन पद्धति का प्रयोग होगा। नोटिस में कहा गया है कि नेगेटिव मार्किंग पर अभ्यर्थियों की राय के आधार इसे लागू करने और 68वीं परीक्षा के ऐच्छिक विषय में स्केलिंग नॉर्मलाइजेशन की समस्या के आलोक में इसमें ऐच्छिक विषय की परीक्षा पैटर्न में आंशिक संशोदन के कारण ऑनलाइन आवेदन भरने संबंधी पूर्व में निर्गत तिथि को 30 दिसंबर 2022 तक बढ़ाया जाता है। 

यहां जानें भर्ती से जुड़ी खास बातें
इन विभागों में होगी नियुक्ति
पुलिस उपाधीक्षक : 08
जिला समादेष्टा : 01
जिला अग्निशमन पदाधिकारी : 19
काराधीक्षक : 02
राज्य कर सहायक आयुक्त : 07
अवर निर्वाचन पदाधिकारी : 08
अवर निबंधक-संयुक्त अवर निबंधक : 20
श्रम अधीक्षक : 01
नियोजन-जिला नियोजन पदाधिकारी : 03
प्रोबेशन पदाधिकारी : 01
सहायक निबंधक सहयोग समितियां : 04
सहायक निदेशक, दिव्यांगजन सशक्तिकरण निदेशालय : 05
ईख पदाधिकारी : 02
बिहार शिक्षा सेवा : 04
श्रम प्रवर्तन पदाधिकारी : 35
अपर जिला परिवहन पदाधिकारी : 01
ग्रामीण विकास पदाधिकारी : 07
प्रखंड पंचायत राज पदाधिकारी : 40
राजस्व अधिकारी एवं समकक्ष : 39
आपूर्ति निरीक्ष्रक : 14
प्रखंड अनुसूचित जाति एवं अनु जनजाति कल्याण पदाधिकारी : 60

पदों के लिए जरूरी शैक्षिणिक योग्यता
किसी भी विषय से ग्रेजुएशन करने वाले उम्मीदवार आवेदन कर सकते हैं। हांलाकि जिला अग्निमिशन पदाधिकारी के लिए साइंस स्ट्रीम से ग्रेजुएशन या फायर इंजीनियरिंग में ग्रेजुएशन या मैकनिकिल /ऑटोमोबाइल में इंजीनियरिंग से ग्रेजुएट होना जरूरी है।

किसी प्रकार की त्रुटि पर सुधार के लिए आवेदन की अंतिम तिथि के बाद 10 दिनों तक तक समय रहेगा। 

आवेदन फीस 
सामान्य वर्ग के अभ्यर्थियों के लिए - 600 रुपये 
बिहार के एससी, एसटी के लिए - 150 रुपये
बिहार की सभी वर्गों की महिलाओं के लिए - 150 रुपये
दिव्यांग अभ्यर्थियों के लिए - 150 रुपये
अन्य सभी उम्मीदवारों के लिए - 600 रुपये

बीपीएससी 68वीं भर्ती परीक्षा और परिणाम की तिथियां ( BPSC 68th Exam Result Dates )
68वीं प्रारंभिक परीक्षा 12 फरवरी 2023 को आयोजित होगी। इसका रिजल्ट 27 मार्च 2023 को जारी किया जाएगा। मुख्य परीक्षा 12 मई 2023 को होगा। मुख्य परीक्षा का रिजल्ट 26 जुलाई 2023 को जारी किया जायेगा। साक्षात्कार 11 अगस्त 2023 को और फाइनल रिजल्ट नौ अक्टूबर 2023 को जारी किया जाएगा। 

चयन प्रक्रिया
पदों पर उम्मीदवारों का चयन प्रारंभिक परीक्षा, मुख्य परीक्षा एवं व्यक्तित्व परीक्षण के माध्यम से किया जाएगा।

शारीरिक क्षमता
बिहार पुलिस सेवा, जिला समादेष्टा, जिला अग्निशमन पदाधिकारी पदों के लिए पुरुष उम्मीदवारों की न्यूनतम ऊंचाई 5 फीट 5 इंटर और न्यूनतम छाती की माप बिना फुलाए 32 इंच होनी चाहिए। महिलाओं की न्यूनतम ऊंचाई 5 फीट 2 इंच होनी चाहिए।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें