Hindi Newsकरियर न्यूज़BPSC 68th Admit Card: BPSC 68th PT Admit Card released candidates bring self declaration

BPSC 68th Admit Card : बीपीएससी 68वीं पीटी के एडमिट कार्ड जारी, इन्हें ले जाना होगा घोषणा पत्र

BPSC 68th Admit Card: बिहार लोक सेवा आयोग ( बीपीएससी ) ने 68वीं संयुक्त सिविल सेवा भर्ती प्रीलिम्स परीक्षा के एडमिट कार्ड bpsc.bih.nic.in पर https://onlinebpsc.bihar.gov.in पर जारी कर दिए हैं।

Pankaj Vijay लाइव हिन्दुस्तान, नई दिल्लीSat, 28 Jan 2023 04:02 PM
share Share
Follow Us on

BPSC 68th Admit Card: बिहार लोक सेवा आयोग ( बीपीएससी ) ने 68वीं संयुक्त सिविल सेवा भर्ती प्रीलिम्स परीक्षा के एडमिट कार्ड bpsc.bih.nic.in पर https://onlinebpsc.bihar.gov.in पर जारी कर दिए हैं। आयोग ने उन अभ्यर्थियों के लिए अहम नोटिस जारी किया है जिनकी फोटो व हस्ताक्षर एडमिट कार्ड में धुंधले या अस्पष्ट या फिर खाली हैं। ऐसे अभ्यर्थियों को परीक्षा वाले दिन 12 फरवरी 2023 को एग्जाम सेंटर पर अपने साथ एक घोषणा पत्र और कुछ डॉक्यूमेंट्स भी लाने होंगे। अभ्यर्थियों को ये डॉक्यूमेंट्स परीक्षा केंद्र पर मौजूद केंद्राधीक्षक को देने होंगे। ऐसे अभ्यर्थी आयोग की वेबसाइट bpsc.bih.nic.in पर उपलब्ध घोषणा पत्र को पूरी तरह से भरकर उस पर अपना स्पष्ट फोटो लगाएंगे। साथ ही इसे गैजटेड ऑफिसर से अटेस्ट भी करवाना होगा। दिए गए स्थान पर अपने हस्ताक्षर हिंदी व अंग्रेजी दोनों में करने होंगे। 

Direct Link

गैजटेड ऑफिसर से अटेस्टेड दो रंगीन फोटो में से एक फोटो अभ्यर्थी अपने ई-एडमिट कार्ड में दिए गए स्थान के बगल में चिपकाएंगे। दूसरा फोटो ई-एडमिट कार्ड के कार्यालय प्रति में संबंधित परीक्षा पर केंद्राधीक्षक के सामने चिपकाएंगे। 

आईडी प्रूफ यथा - पैन कार्ड / आधार कार्ड/ ड्राइविंग लाइसेंस/ वोटर आईडी कार्ड इत्यादि में किसी एक की फोटोकॉपी, जो गैजटेड ऑफिसर से अटेस्टेड हो, उसे केंद्राधीक्षक को निश्चित रूप से जमा करेंगे। पहचान पत्र की ऑरिजनल कॉपी भी अपने साथ रखेंगे। 

केंद्राधीक्षक द्वारा अभ्यर्थी से प्राप्त सभी कागजातों व फोटो का मिलान/ सत्यापन करने के बाद ही उन्हें अपने परीक्षा केंद्र पर परीक्षा में सम्मिलित होने की अनुमति दी जाएगी। 

बीपीएससी 68वीं में कुल 324 पदों पर भर्ती होगी।  बीपीएससी 68वीं प्रीलिम्स का आयोजन 12 फरवरी 2023 को दोपहर 12 बजे से 2 बजे तक एक ही पाली में आयोजित की जाएगी। 

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें