Hindi Newsकरियर न्यूज़BPSC 67th PT Result Date: Know when the result of BPSC 67th preliminary examination will come

BPSC 67th PT Result Date: जानें कब तक आ जाएगा बीपीएससी 67वीं की  प्रारंभिक परीक्षा का रिजल्ट

बिहार लोक सेवा आयोग की 67वीं प्रारंभिक परीक्षा शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न हुई। इस परीक्षा में लगभग 70% छात्रों ने भाग लिया। वहीं कुछ परीक्षा केंद्रों पर विलंब से पहुंचने वाले छात्रों को प्रवेश नहीं दि

Anuradha Pandey विशेष संवाददाता, पटनाFri, 30 Sep 2022 05:41 PM
share Share

बिहार लोक सेवा आयोग की 67वीं प्रारंभिक परीक्षा शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न हुई। इस परीक्षा में लगभग 70% छात्रों ने भाग लिया। वहीं कुछ परीक्षा केंद्रों पर विलंब से पहुंचने वाले छात्रों को प्रवेश नहीं दिया गया। इस वजह से कई परीक्षा केंद्रों पर छात्रों ने प्रदर्शन किया। पटना टीपीएस कॉलेज केंद्र पर छात्रों ने प्रदर्शन किया। वही आयोग के अध्यक्ष अतुल प्रसाद की ओर से 67वी परीक्षा के सफलतापूर्वक आयोजन की जानकारी दी। उन्होंने बताया कि 15 नवंबर तक पीटी का रिजल्ट घोषित कर दिया जाएगा

वही दिसंबर में मुख्य परीक्षा का आयोजन कराया जाएगा। परीक्षा को पारदर्शी बनाने के लिए स्ट्रांग रूम की लाइव फुटेज दिखाई जा रही है, ताकि सील प्रश्न पत्रों को किसी तरह से छेड़छाड़ नहीं किया जा सके। बिहार के  1153 परीक्षा केंद्रों पर परीक्षा हुई। इसमें सबसे अधिक पटना में 85 केंद्रों पर परीक्षा हुई। परीक्षा में लगभग 55 छात्र शामिल हुए। हालांकि परीक्षा में शामिल होने के लिए छह लाख छात्रों ने आवेदन किया था। सभी परीक्षा केंद्रों पर जैमर लगाए गए थे। वहीं छात्रों को परीक्षा से एक घंटा पहले ही प्रवेश कर लिया गया था।  जिसकी वजह से किसी भी तरह के पेपर लीक और गड़बड़ी की शिकायत नहीं मिली।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें