Hindi Newsकरियर न्यूज़BPSC 67th PT pass girls candidates applied for civil services scholarship will get 50 thousand each

बीपीएससी पीटी पास करने वाली 1267 लड़कियों ने किया छात्रवृत्ति के लिए आवेदन, 50-50 हजार मिलेंगे

बिहार लोक सेवा आयोग की मुख्य परीक्षा और साक्षात्कार की तैयारी के लिए सामान्य और पिछड़ा वर्ग की महिला अभ्यर्थियों को 50 हजार की छात्रवृत्ति दी जाएगी। पीटी पास 1267 महिला अभ्यर्थियों ने आवेदन दिया है।

Pankaj Vijay वरीय संवाददाता, पटनाSat, 21 Jan 2023 11:36 AM
share Share
Follow Us on

बिहार लोक सेवा आयोग की मुख्य परीक्षा और साक्षात्कार की तैयारी के लिए सामान्य और पिछड़ा वर्ग की महिला अभ्यर्थियों को 50 हजार की छात्रवृत्ति दी जाएगी। इसके लिए राज्य भर से बीपीएससी प्रारंभिक परीक्षा (पीटी) उत्तीर्ण 1267 महिला अभ्यर्थियों ने आवेदन दिया है। महिला विकास निगम द्वारा आवेदन के लिए आखिरी तिथि 31 दिसंबर 2022 थी। निगम द्वारा अब आवेदनों की स्क्रूटनी की जा रही है। स्क्रूटनी में जिन महिला अभ्यर्थियों का आवेदन मानक अनुसार होगा, उन्हें 50-50 हजार रुपए बतौर छात्रवृत्ति दी जाएगी। 

ज्ञात हो कि सिविल सेवा में बेटियों की तैयारियों में आर्थिक अभाव रुकावट नहीं बने इसके लिए महिला विकास निगम द्वारा सिविल सेवा प्रोत्साहन योजना चलाई जाती है। पहली बार बीपीएससी पीटी उत्तीर्ण छात्राओं को भी इस योजना के तहत छात्रवृत्ति दी जा रही है। अभी तक संघ लोक सेवा आयोग (यूपीएससी) की प्रारंभिक परीक्षा में उत्तीर्ण छात्राओं को ही मुख्य परीक्षा के लिए एक-एक लाख रुपये की छात्रवृति दी जा रही है। 

यूपीएससी प्रारंभिक परीक्षा उत्तीर्ण 22 महिला अभ्यर्थियों को 2021 में और 33 अभ्यर्थियों को वर्ष 2022 में प्रोत्साहन राशि दी गयी थी। इस प्रोत्साहन राशि का फायदा उन्हीं महिला अभ्यर्थियों को मिलेगा जो पहले से किसी अन्य छात्रवृत्ति योजना का लाभ नहीं ले रही हैं।  

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें