BPSC 67वीं PT पास 937 छात्राओं को मिली 4.68 करोड़ की प्रोत्साहन राशि
मुख्यमंत्री नारी शक्ति योजना के तहत सिविल सेवा प्रोत्साहन राशि योजना के अंतर्गत बिहार लोक सेवा आयोग की 67वीं प्रारंभिक परीक्षा में उत्तीर्ण 937 छात्राओं के खाते में 4.68 करोड़ रुपये की राशि भेज दी गई
मुख्यमंत्री नारी शक्ति योजना के तहत सिविल सेवा प्रोत्साहन राशि योजना के अंतर्गत बिहार लोक सेवा आयोग की 67वीं प्रारंभिक परीक्षा में उत्तीर्ण 937 छात्राओं के खाते में 4.68 करोड़ रुपये की राशि भेज दी गई है। महिला एवं बाल विकास निगम की ओर से यह राशि सभी छात्राओं के खाते में ट्रांसफर कर दी गई है। प्रोत्साहन राशि के लिए राज्यभर से कुल 1259 महिला अभ्यर्थियों ने आवेदन किया था। इसमें से अंतिम रूप से 937 महिला अभ्यर्थियों का चयन हुआ। इसमें सामान्य कोटि की 390, पिछड़ा वर्ग की 547 महिला अभ्यर्थी शामिल हैं। इस योजना के तहत निगम ने पहली बार यह राशि दी है। बता दें कि बीपीएसई पीटी उत्तीर्ण छात्राओं को मुख्य परीक्षा और साक्षात्कार की तैयारी के लिए 50-50 हजार रुपये की राशि दी गई है।
महिला एंव बाल विकास निगम की अध्यक्ष सह प्रबंध निदेशक हरजोत कौर बम्हरा ने बताया कि सभी कोटि की महिला अभ्यर्थियों को 50-50 हजार रुपये की राशि भेज दी गई है। जो अभ्यर्थी बची हैं उन्हें जल्द से जल्द संबंधित कागजात देने को कहा गया है। क्योंकि यह राशि उन महिला अभ्यर्थियों को ही मिलेगी जिनको राज्य सरकार के अन्य विभागों की ओर से किसी तरह का प्रोत्साहन राशि नहीं दी जा रही हो।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।