Hindi Newsकरियर न्यूज़BPSC 67th pt exam : wrist watch is not allowed in bpsc 67th prelims exam reach 2 hours before

बगैर कलाई घड़ी पहने बीपीएससी 67वीं परीक्षा देंगे परीक्षार्थी, 2 घंटे पहले परीक्षा केंद्र पहुंचें

कल होनी वाली बीपीएससी की 67वीं प्रारंभिक परीक्षा में बगैर कलाई घड़ी पहने ही परीक्षा हॉल में अभ्यर्थी जा पाएंगे। बिहार लोक सेवा आयोग ने गाइडलाइन में कलाई घड़ी पर विशेष नजर रखने को कहा है।

Pankaj Vijay वरीय संवाददाता, भागलपुरThu, 29 Sep 2022 02:30 PM
share Share

कल होनी वाली बीपीएससी की 67वीं प्रारंभिक परीक्षा में बगैर कलाई घड़ी पहने ही परीक्षा हॉल में अभ्यर्थी जा पाएंगे। बिहार लोक सेवा आयोग ने गाइडलाइन में कलाई घड़ी पर विशेष नजर रखने को कहा है। समीक्षा भवन में बुधवार को जिले के सभी 58 केंद्राधीक्षकों के साथ डीएम ने बैठक में आयोग के दिशा-निर्देशों से अवगत कराया। डीएम ने परीक्षा को लेकर विधि-व्यवस्था संधारण, परीक्षा संचालन, निगरानी, प्रश्न पत्रों को सुरक्षित तरीके से केंद्र तक पहुंचाने और वापसी में सीलबंद पैकेट में आंसर शीट पटना पहुंचाने को लेकर जानकारी दी। 

डीएम ने बैठक में बताया कि कि इस बार भागलपुर शहरी क्षेत्र के 53 केंद्रों और नवगछिया के पांच केंद्रों पर परीक्षा होगी। परीक्षा में करीब 27 हजार परीक्षार्थियों के बैठने की संभावना है। परीक्षा के नियंत्रण के लिए 28 जोन में बांटकर निगरानी की जाएगी। सभी केंद्रों पर स्टेटिक मजिस्ट्रेट, महिला व पुरुष पुलिसकर्मी के अलावा गश्ती सह जोनल दंडाधिकारी और फ्लाइंट मजिस्ट्रेट की तैनाती की गई है। परीक्षा में वीक्षण का कार्य करने वाले सभी वीक्षकों की भी चेकिंग होगी। बगैर मोबाइल ही वे परीक्षा कक्ष में दाखिल होंगे। स्टेटिक मजिस्ट्रेट अपने केंद्र के प्रेक्षक भी होंगे। इसलिए सभी निगरानी उनके जिम्मे होगी। 

स्टेटिक मजिस्ट्रेट सुबह 10 बजे तक सेंटर पर पहुंचेंगे। परीक्षा शुरू होने के एक घंटा पहले सुबह 11 बजे के बाद किसी परीक्षार्थी को परीक्षा केंद्र में प्रवेश की अनुमति नहीं होगी। साथ ही परीक्षा अवधि की समाप्ति यानी दोपहर 2 बजे के पूर्व किसी परीक्षार्थी को परीक्षा भवन छोड़ने की अनुमति नहीं दी जाएगी। किसी भी परीक्षार्थी को परीक्षा केंद्र में कैल्कुलेटर, मोबाइल, ब्लूटूथ, वाईफाई गैजेट, इलेक्ट्रानिक पेन, पेजर, रिस्ट वॉच (सामान्य/स्मार्ट) आदि जैसी इलेक्ट्रॉनिक सामग्री के साथ-साथ वाइटनर, इरेजर एवं ब्लेड जैसी सामग्री ले जाने की अनुमति नहीं दी जाएगी। बैठक में वरीय पुलिस अधीक्षक, पुलिस अधीक्षक (नगर) और नवगछिया सहित अन्य संबंधित पदाधिकारी एवं केंद्राधीक्षक आदि उपस्थित थे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें