Notification Icon
Hindi Newsकरियर न्यूज़BPSC 67th PT Exam Date 2022: Bihar Public Service Commission changed date of 67th Combined Civil Services Recruitment Prelims Exam

BPSC 67th PT Exam Date 2022 : बिहार लोक सेवा आयोग ने 67वीं संयुक्त सिविल सेवा भर्ती प्रीलिम्स परीक्षा की डेट बदली

BPSC 67th PT Exam Date 2022 : बिहार लोक सेवा आयोग (BPSC) 67वीं संयुक्त सिविल सेवा भर्ती प्रीलिम्स परीक्षा की डेट बदल दी है। इस परीक्षा का आयोजन अब 5 मई की जगह 8 मई 2022 को किया जाएगा।

Alakha Ram Singh लाइव हिन्दुस्तान टीम, पटनाMon, 28 March 2022 01:38 PM
share Share

BPSC 67th PT Exam Date 2022 : बिहार लोक सेवा आयोग (BPSC) ने 67वीं संयुक्त सिविल सेवा भर्ती प्रीलिम्स परीक्षा की डेट बदल दी है। इस परीक्षा का आयोजन अब 5 मई की जगह 8 मई 2022 को किया जाएगा। इस संबंध में बीपीएससी की आधिकारिक वेबसाइट bpsc.bih.nic.in पर सोमवार को नोटिस जारी किया गया है।

बीपीएससी के लेटेस्ट नोटिस के अनुसार, बीपीएससी की 67वीं संयुक्त (प्रारंभिक) प्रतियोगिता परीक्षा की निर्धारित तिथि 7 मई 2022 को सेंट्रल बोर्ड ऑफ सेकंडरी एजुकेशन (CBSE) की आंतरिक परीक्षा निर्धारित होने के कारण सीबीएससी स्कूल्स  में सीटिंग उपलब्ध होने में कठिनाई के कारण इस परीक्षा की तिथि को संशोधित करते हुए नई तिथि 8 मई 2022 को निर्धारित की जाती है। परीक्षा का  विस्तृत कार्यक्रम और समय आयोग की वेबसाइट bpsc.bih.nic.in पर उपलब्ध है।

बीपीएससी 67वीं परीक्षा में लगभग 6 लाख अभ्यर्थी शामिल होंगे। इसमें महिला उम्मीदवारों की संख्या करीब 1.82 लाख है। बीपीएससी की इस परीक्षा के एडमिट कार्ड अप्रैल 2022 के आखिरी सप्ताह तक जारी किए जा सकते हैं।

अभ्यर्थियों का चयन प्रीलिम्स परीक्षा (पीटी), मुख्य परीक्षा और इंटरव्यू से होगा। पीटी परीक्षा दो घंटे की होगी। इसमें 150 अंकों के प्रश्न पूछे जाएंगे। पटना, औरंगाबाद, भागलपुर, दरभंगा, मुंगेर, गोपालगंज, कटिहार, मुजफ्फरपुर, नालंदा, नवादा, पूर्णिया, सीवान, वैशाली व पश्चिम चंपारण में प्रीलिम्स परीक्षा के केंद्र बनाये जाएंगे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें