BPSC 67th PT Exam 2022 : बीपीएससी 67वीं प्रीलिम्स परीक्षा के इन 1095 अभ्यर्थियों के आवेदन खारिज, देखें लिस्ट
BPSC 67th Prelims Exam: बीपीएससी ने 1029 आवेदकों के आवेदन न्यूनतम उम्र/अधिकतम उम्र सीमा संबंधी नियम का उल्लंघन करने के चलते रिजेक्ट किए। 66 उम्मीदवारों के आवेदन एक से अधिक आवेदन के कारण खारिज किए गए।
BPSC 67th Prelims Exam 2022 : बिहार लोक सेवा आयोग ( बीपीएससी ) ने 67वीं प्रीलिम्स परीक्षा के उन 1095 अभ्यर्थियों की लिस्ट जारी की है जिनके आवेदन अधिक उम्र, कम उम्र व एक से अधिक आवेदन के चलते खारिज कर दिए गए हैं। इनमें 1029 आवेदकों के आवेदन न्यूनतम उम्र/अधिकतम उम्र सीमा संबंधी नियम का उल्लंघन करने के चलते रिजेक्ट किए। आयोग ने कहा है कि आयु की कटऑफ डेट 1 अगस्त 2021 निर्धारित की गई थी। जबकि शेष 66 उम्मीदवारों के आवेदन एक से अधिक आवेदन करने के चलते खारिज किए गए जो कि विज्ञापन शर्तों का उल्लंघन हैं। इन 66 अभ्यर्थियों के 132 आवेदन आए थे।
उम्मीदवारी खारिज किए जाने को लेकर अगर किसी उम्मीदवार को कोई आपत्ति है तो वह साक्ष्य/ प्रमाण के साथ 18 अप्रैल 2022 तक आयोग को bpscpat-bih@nic.in पर ईमेल कर सकता है।
बिहार लोक सेवा आयोग 67वीं संयुक्त सिविल सेवा भर्ती प्रीलिम्स परीक्षा 8 मई का आयोजित होने जा रही है। पहले यह 7 मई को होनी थी लेकिन इसमें सीबीएसई परीक्षाओं की वजह से इसकी डेट एक आगे खिसकाई गई है। बीपीएससी 67वीं परीक्षा में लगभग 6 लाख अभ्यर्थी शामिल होंगे। इसमें महिला उम्मीदवारों की संख्या करीब 1.82 लाख है।
BPSC 67th Admit Card 2021 date : बीपीएससी ने की घोषणा, इस दिन जारी होंगे 67वीं प्रीलिम्स एडमिट कार्ड
बीपीएससी 67वीं संयुक्त सिविल सेवा परीक्षा के जरिए 802 पदों पर भर्ती की जाएगी। 67वीं संयुक्त सिविल सेवा परीक्षा के तहत पदों की संख्या में छह बार इजाफा किया जा चुका है।
चयन प्रीलिम्स परीक्षा (पीटी), मुख्य परीक्षा और इंटरव्यू से होगा। पीटी परीक्षा दो घंटे की होगी। इसमें 150 अंकों के प्रश्न पूछे जाएंगे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।