BPSC 67th Prelims Result Live Updates : आधों ने छोड़ दी थी परीक्षा, बीएसससी 67वीं पीटी रिजल्ट आज संभव
BPSC 67th Prelims Result Live Updates : बिहार लोक सेवा आयोग आज 67वीं संयुक्त प्रारंभिक परीक्षा का परिणाम bpsc.bih.nic.in पर जारी कर सकता है। उम्मीद की जा रही है कि आज शाम में नतीजे घोषित हो सकते हैं।
BPSC 67th Prelims Result Live Updates : बिहार लोक सेवा आयोग आज 67वीं संयुक्त प्रारंभिक परीक्षा का परिणाम www.bpsc.bih.nic.in व onlinebpsc.bihar.gov.in पर जारी कर सकता है। उम्मीद की जा रही है कि आज शाम में नतीजे घोषित हो सकते हैं। बताया जा रहा है कि प्रीलिम्स में 13 से 14 फीसदी अभ्यर्थियों को ही मेन्स के लिए क्वालिफाई घोषित किया जाएगा। आयोग ने रिजल्ट देने की तैयारी कर ली है। आयोग का कहना है कि पारदर्शिता का ख्याल रखा जा रहा है। इसी वजह से एक से दो दिन विलंब किया गया है। पहली बार रद्द हुई परीक्षा के बाद परीक्षा में शामिल होने वाले परीक्षार्थियों की संख्या लगभग आधी हो गई है। परीक्षा के लिए 6.02 लाख परीक्षार्थियों ने आवेदन किया था पर परीक्षा में शामिल होने वाले परीक्षार्थियों की संख्या मात्र 3.20 लाख रही।
BPSC 67th Prelims Result Live Updates : यहां पढ़ें बीपीएससी 67वीं प्रीलिम्स रिजल्ट का लाइव अपडेट
02:09 PM : बीपीएससी मुख्य परीक्षा तीन विषयों की होगी। इसमें हिन्दी (100 अंक) और दो पेपर सामान्य अध्ययन (300-300 अंक) शामिल हैं। इसके अलावा आयोग की अधिसूचना में दिए गए 34 विषयों में से किसी एक विषय को रखना अनिवार्य है। यह 300 अंकों का होगा।
02:08 PM : अध्यक्ष बीपीएससी अतुल प्रसाद ने बताया कि 67वीं रिजल्ट जारी करने की तैयारी अंतिम चरण में है।
02:02 PM : परीक्षा में शामिल छात्रों की संख्या के अनुसार 13 से 14 प्रतिशत रिजल्ट दिया जाएगा।
01:20 PM : इस परीक्षा में सफलता प्राप्त करने वाले परीक्षार्थियों की मुख्य परीक्षा 29 दिसंबर में संभावित है। हालांकि, इसमें बदलाव भी संभव है। इसका रिजल्ट 14 मार्च को घोषित कर दिया जाएगा। 29 मार्च 2023 से साक्षात्कार की प्रक्रिया शुरू होगी। फाइनल रिजल्ट 29 मई को जारी कर दिया जाएगा। बीपीएससी 67वीं से करीब 802 अभ्यर्थियों की नियुक्ति होनी है।
01:05 PM : आयोग के परीक्षा सचिव सह परीक्षा नियंत्रक अमरेन्द्र कुमार ने बताया कि 67वीं का रिजल्ट एक-दो दिनों में जारी किया जाएगा। इसके साथ ही 68वीं के लिए विज्ञापन जारी किया जाएगा। प्रारंभिक परीक्षा 12 फरवरी को संभावित है। इसका रिजल्ट 27 मार्च को जारी कर दिया जाएगा।
12:48 PM : वहीं, मुख्य परीक्षा 12 मई 2023 को संभावित है।
11:55 AM : बीपीएससी 68वीं का नोटिफिकेशन बहुत जल्द जारी होने वाला है। कैलेंडर के मुताबिक 68वीं प्रारंभिक परीक्षा 12 फरवरी 2023 को आयोजित होगी। इसका रिजल्ट 27 मार्च 2023 को जारी किया जाएगा। मुख्य परीक्षा 12 मई 2023 को होगा। मुख्य परीक्षा का रिजल्ट 26 जुलाई 2023 को जारी किया जायेगा। साक्षात्कार 11 अगस्त 2023 को और फाइनल रिजल्ट नौ अक्टूबर 2023 को जारी किया जाएगा।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।