Hindi Newsकरियर न्यूज़BPSC 67th Prelims Result date : bpsc 67th pt result date time released onlinebpsc bpsc bih nic in

BPSC 67th PT Result date : आज जारी हो सकता है बीपीएससी 67वीं प्रीलिम्स परीक्षा का रिजल्ट

BPSC 67th PT Result date : बिहार लोक सेवा आयोग 67वीं प्रारंभिक परीक्षा का रिजल्ट 15 नवंबर को ही जारी कर दिया जाएगा। पहले ही कहा जा रहा था कि 67वीं पीटी रिजल्ट 15 से 20 नवंबर के बीच जारी होगा।

Pankaj Vijay लाइव हिन्दुस्तान, नई दिल्लीTue, 15 Nov 2022 09:00 AM
share Share

BPSC 67th PT Result date : बिहार लोक सेवा आयोग 67वीं प्रारंभिक परीक्षा का रिजल्ट आज या कल (15 या 16 नवंबर)  जारी कर दिया जाएगा। कैलेंडर में 67वीं पीटी रिजल्ट की डेट 14 नवंबर दी गई थी। 67वीं प्रीलिम्स परीक्षा में चार लाख से अधिक अभ्यर्थी शामिल हुए थे। मुख्य परीक्षा 29 दिसंबर से संभावित है। मुख्य परीक्षा का रिजल्ट 14 मार्च 2023 को जारी कर दिया जाएगा। साक्षात्कार 29 मार्च से शुरू होगा। रिजल्ट 28 मई 2023 को जारी कर दिया जायेगा। 

आयोग के परीक्षा नियंत्रक ने बताया कि प्रारंभिक परीक्षा का रिजल्ट आते ही 68वीं का विज्ञापन जारी कर दिया जाएगा। अभी कुछ विभागों से रिक्तियां नहीं आ सकी हैं। परीक्षा परिणाम जारी होने पर अभ्यर्थी इसे www.bpsc.bih.nic.in पर चेक कर सकेंगे।  प्रीलिम्स में पास अभ्यर्थी के लिए दिसंबर में मुख्य परीक्षा का आयोजन कराया जाएगा।

कितनी रह सकती है कटऑफ
अदम्या अदिति संस्थान के परीक्षा विशेषज्ञ गुरु रहमान ने बताया कि सामान्य श्रेणी का कटऑफ 103-106, ओबीसी का कटऑफ 101-103, अनुसूचित जातियों का 93-95, अनुसूचित जनजाति का 95-98, महिला का कटऑफ 95-98 और ईडब्ल्यूएस का कटऑफ 100-102 तक जाने की संभावना है। संकल्प सिविल सर्विसेज पटना के निदेशक डॉ. वीसी झा ने बताया कि सामान्य वर्ग के लिए कटऑफ लगभग 105 तक रहने की संभावना है।

यूं चेक कर सकेंगे रिजल्ट 
- बीपीएससी की आधिकारिक वेबसाइट bpsc.bih.nic.in पर जाएं।
- BPSC 67th Result लिंक पर क्लिक करें।
- पीडीएफ फाइल खुलने पर अपना रोल नंबर तलाशें।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें