Hindi Newsकरियर न्यूज़BPSC 67th Prelims Result 2022: BPSC exam result will be released soon will be able to check in 4 steps

BPSC 67th Prelims Result 2022: जल्द जारी होगा बीपीएससी परीक्षा का रिजल्ट, 4 स्टेप्स में कर सकेंगे चेक

BPSC 67th Prelims Result 2022: बिहार लोक सेवा आयोग (बीपीएससी) की 67वीं प्रारंभिक परीक्षा रिजल्ट का इंतजार जल्द ही खत्म होने वाला है। बीपीएससी का रिजल्ट आज कुछ ही देर बाद लोक सेवा आयोग की वेबसाइट www.b

Alakha Ram Singh लाइव हिन्दुस्तान, पटनाWed, 16 Nov 2022 07:20 AM
share Share

BPSC 67th Prelims Result 2022: बिहार लोक सेवा आयोग (बीपीएससी) की 67वीं प्रारंभिक परीक्षा रिजल्ट का इंतजार जल्द ही खत्म होने वाला है। बीपीएससी का रिजल्ट आज कुछ ही देर बाद लोक सेवा आयोग की वेबसाइट www.bpsc.bih.nic.in पर जारी किया जाएगा। रिजल्ट जारी होने के बाद अभ्यर्थी यहां दिए आसान 4 स्टेप्स में अपना रिजल्ट चेक कर सकेंगे। रिपोर्ट्स के अनुसार, बीपीएससी प्रारंभिक परीक्षा के नतीजे 14 नवंबर को जारी किए जाने थे लेकिन किसी कारणवश रिजल्ट जारी नहीं किया जा सका। अब आज शाम तक बीपीएससी परीक्षा का रिजजल्ट जारी किए जाने की संभावना है। खबरों में यह भी कहा गया है कि यदि रिजल्ट आज शाम तक जारी नहीं किए जा सके तो दो-तीन दिन के भीतर जारी कर दिया जाएंगे।

बीपीएससी 67वीं परीक्षा के नतीजे 15, 16 और 17 नवंबर को जारी किए जा सकते हैं। करीब 4.75 लाख से अधिक उम्मीदवारों बीपीएससी प्रीलिम्स रिजल्ट का इंतजार है। इस साल बिहार में कंबाइंड कॉम्पिटेटिव परीक्षा के लिए 6 लाख से ज्यादा अभ्यर्थियों ने रजिस्ट्रेशन कराया था। रिजल्ट जारी होने के बाद उम्मीदवार अपना रिजल्ट bpsc.bih.nic.in या onlinebpsc.bihar.gov.in पर चेक कर सकते हैं। जारी होने के बाद रिजल्ट का डायरेक्ट लिंक livehindustan.com पर भी देखने को मिल सकेगा।

आपको बता दें कि बीपीएससी 67वीं प्रारंभिक परीक्षा की आंसर की जारी हुए एक महीना हो गया है, इसलिए अब उम्मीदवार बेसब्री से नतीजों का इंतजार कर रहे हैं। आपको बता दें कि यह परीक्षा पहले 8 मई को आयोजित की गई थी लेकिन पेपर लीक होने के कारण उसी दिन रद्द कर दी गई थी। बीपीएससी अधिकारियों के अनुसार, 30 सितंबर को हुई पुन: परीक्षा में लगभग 4.75 लाख उम्मीदवार उपस्थित हुए थे। 8 मई 2022 को बीपीएससी पेपर लीक मामले में अब तक दर्जनों लोगों की गिरफ्तारियां हो चुकी हैं। इस घटना बाद आयोग ने सबक लेकर सख्त इंतजामों के बीच प्रतियोगिता परीक्षाएं आयोजित कराने की नीति पर चल रहा है।

बीपीएससी 67वीं पीटी रिजलट 4 स्टेप्स में कर सकेंगे चेक:
1-आयोग की वेबसाइट www.bpsc.bih.nic.in पर जाएं।
2- होम पेज पर दिख रहे BPSC 67th Prelims Exam Result लिंक पर क्लिक करें।
3- अब रिजल्ट  का पीडीएफ खुलेगा जिसमें अपना रोल नंबर चेक करें।
4- रिजल्ट को डाउनलोड कर प्रिंटआउट  कराकर भी रख लें जिससे कि भविष्य में जरूरत पड़ने पर काम आए।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें