BPSC 67th Answer Key 2022: फाइनल आंसर की जारी, bpsc.bih.nic.in पर करें चेक, देखें डायरेक्ट लिंक
BPSC 67th Prelims Result 2022 and Final Answer Keys: बिहार लोक सेवा आयोग (बीपीएससी) 67वीं संयुक्त प्रतियोगी परीक्षा (प्रारंभिक) के नतीजे और फाइनल आंसर की जारी कर दी है। उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट bps
BPSC 67th Prelims Result 2022 and Final Answer Keys: बिहार लोक सेवा आयोग (बीपीएससी) 67वीं संयुक्त प्रतियोगी परीक्षा (प्रारंभिक) के नतीजे और फाइनल आंसर की जारी कर दी है। उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट bpsc.bih.nic.in से डाउनलोड कर सकते हैं। BPSC की ओर से कैटेगरी वाइज कट ऑफ जारी कर दिया गया है। 802 पदों के लिए ली गई परीक्षा में 11607 उम्मीदवारों को सफलता मिली है। बता दें, लगभग 4.75 लाख उम्मीदवार परिणामों की प्रतीक्षा कर रहे थे।
परीक्षा कैलेंडर के अनुसार, BPSC 67वीं प्रारंभिक परीक्षा का परिणाम 14 नवंबर, 2022 को जारी किया जाना था। बाद में रिपोर्ट के अनुसार, BPSC के अध्यक्ष ने कहा कि परिणाम तैयार है, लेकिन इसे एक या दो दिन में घोषित किया जाएगा। परिणाम आज जारी होने की उम्मीद थी और फाइनल आंसर की के साथ घोषित कर दिया गया है। बीपीएससी ने पहले ही प्रोविजनल आंसर की जारी की थी और दर्ज किए गए ऑब्जेक्शन के आधार पर फाइनल आंसर की जारी कर दी है।
BPSC 67th Prelims Result 2022 Result and Final Answer Keys: इन स्टेप्स को फॉलो करते हुए चेक करें रिजल्ट और फाइनल आंसर की
स्टेप 1- सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट bpsc.bih.nic.in पर जाना होगा।
स्टेप 2- होम पेज पर जाकर “Results: 67th Combined (Preliminary) Competitive Re-Examination" और (Final Answer Keys :: General Studies – Booklet Series A, B, C, D) लिंक पर क्लिक करें।
स्टेप 3- रिजल्ट और फाइनल आंसर की आपके स्क्रीन पर दिखाई देगी।
स्टेप 4- इसे डाउनलोड कर लीजिए।
स्टेप 5- आप चाहें तो भविष्य के लिए प्रिंटआउट ले सकते हैं।
जिन उम्मीदवारों ने प्रारंभिक परीक्षा पास की है, वे बीपीएससी की 67वीं CCE मुख्य परीक्षा में शामिल हो सकेंगे। लेटेस्ट अपडेट के लिए, बिहार लोक सेवा आयोग, बीपीएससी की आधिकारिक वेबसाइट को नियमित रूप से चेक करते रहें।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।