BPSC 67th Prelims Exam admit card: बिहार लोक सेवा आयोग की 67वीं पीटी परीक्षा के एडमिट कार्ड जारी, दो वेबसाइटों पर हुए अपलोड
BPSC 67th Prelims Exam admit card 2022: बिहार लोक सेवा आयोग की ओर से बीपीएससी 67वीं प्रारंभिक परीक्षा के प्रवेश पत्र अब से कुछ ही देर में जारी किए जाएंगे। एडमिट कार्ड का लिंक आयोग की वेबसाइट bpsc.bih.
BPSC 67th Prelims Exam admit card 2022: बिहार लोक सेवा आयोग की ओर से बीपीएससी 67वीं प्रारंभिक परीक्षा के प्रवेश पत्र जारी कर दिए गए हैं। बीपीएससी 67वीं परीक्षा में भाग लेने वाले अभ्यर्थी आयोग की वेबसाइट www.bpsc.bih.nic.in और www.onlinebpsc.bihar.gov.in पर जाकर अपने एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं। बीपीएससी 67वीं प्रतियोगिता परीक्षा के एडमिट कार्ड (BPSC Admit Card) आज 20 सितंबर 2022 को जारी किए गए।आयोग नेे कहा है कि एडमिट कार्ड में जिन अभ्यर्थियों के फोटो व हस्ताक्षर स्पष्ट नहीं हैं वे जरूरी साक्ष्य संबंधित परीक्षा केंद्र के केंद्राधीक्षकों को 30/09/2022 को समर्पित करना सुनिश्श्चत करेंगे।
आपको बता दें कि बीपीएससी 67वीं प्रारंभिक परीक्षा का आयोजन 8 मई 2022 को किया जा रहा था। परीक्षा के दौरान ही लीक होने की खबर आने के बाद परीक्षा को रद्द कर दिया गया था। इसके बाद आयोग ने परीक्षा नए सिरे से दोबारा आयोजित किए जाने का ऐलान किया था। बीपीएससी 67वीं के जरिए कुल 802 पदों पर योग्य अभ्यर्थियों का चयन किया जाना है। इसके लिए 6 लाख से ज्यादा अभ्यर्थियों ने आवेदन किया है।
आपको बता दें कि 21 सितंबर से पहले यह परीक्षा 20 और 22 सितंबर, 2022 को दो शिफ्टों में होने वाली थी लेकिन परीक्षार्थियों के भारी विरोध प्रदर्शन के बाद बिहार सरकार ने पीटी एग्जाम पहले की तरह एक दिन एक शिफ्ट में कराने का फैसला किया। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की अध्यक्षता में यह फैसला लिया गया था।
4 स्टेप्स में चेक करें बीपीएससी एडमिट कार्ड:
- एडमिट कार्ड जारी होने के बाद बीपीएएससी की वेबसाइट bpsc.bih.nic.in पर जाएं।
- होम पेज पर BPSC 67th PT Admit Card 2022 के लिंक पर क्लिक करें।
- अपनी लॉगइन डिटेल्स भरें और सब्मिट करें।
- अब एडमिट कार्ड आपकी स्क्रीन पर होगा जिसे डाउनलोड करके प्रिंटआउट भी कर सकते हैं।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।