BPSC 67th Answer Key : बीपीएससी 67वीं पीटी की आंसर की जारी, Direct Link
BPSC 67th Prelims Answer key 2022 : बिहार लोक सेवा आयोग ने शनिवार को 67वीं का मॉडल उत्तर जारी कर दिया है। मॉडल उत्तर में आपत्ति है तो अभ्यर्थी अपनी आपत्ति 12 अक्टूबर तक दर्ज करा सकते हैं।
बिहार लोक सेवा आयोग ने शनिवार को 67वीं का मॉडल उत्तर जारी कर दिया है। मॉडल उत्तर में अगर किसी भी तरह की आपत्ति है तो अभ्यर्थी अपनी आपत्ति 12 अक्टूबर तक दर्ज करा सकते हैं। मॉडल उत्तर पूरी तरह औपबंधिक हैं। छात्रों से प्राप्त आपत्ति को विषय के विशेषज्ञ द्वारा पूरी तरह से तैयार कर इसमें संशोधन किया जाएगा। यह जानकारी आयोग के वेबसाइट पर उपलब्ध करा दी गई है। आयोग ने एक दिन में मॉडल उत्तर जारी कर इतिहास रच दिया। बीपीएससी ने कहा है की रिजल्ट 15 नवंबर तक जारी कर दिया जाएगा।
बिहार लोक सेवा आयोग की ओर से आयोजित सिविल सर्विसेज 67वीं प्रारंभिक परीक्षा में सामान्य अध्ययन से 150 प्रश्न पूछे गए। अदम्या अदिति संस्थान के परीक्षा विशेषज्ञ गुरु रहमान ने बताया कि सामान्य श्रेणी का कटऑफ 103-106, ओबीसी का कटऑफ 101-103, अनुसूचित जातियों का 93-95, अनुसूचित जनजाति का 95-98, महिला का कटऑफ 95-98 और ईडब्ल्यूएस का कटऑफ 100-102 तक जाने की संभावना है।
परीक्षा में शामिल होने के लिए छह लाख छात्रों ने आवेदन किया था। पर इसमें पहले ही दो लाख छात्र परीक्षा से बाहर हो गए। इस बार सभी परीक्षा केंद्रों पर जैमर लगाए गए थे। वहीं छात्रों को परीक्षा से एक घंटा पहले ही प्रवेश कर लिया गया था। जिसकी वजह से किसी भी तरह के पेपर लीक और गड़बड़ी की शिकायत नहीं मिली।
बीपीएससी 67वीं प्रारंभिक परीक्षा आंसर की 2022: ऐसे करें चेक- आधिकारिक वेबसाइट-bpsc.bih.nic.in पर जाएं।- होमपेज पर बीपीएससी 67वीं पीटी की आंसर की पर क्लिक करें।-अब आंसर की की जांच करें और ऑफलाइन प्रारूप में यदि कोई आपत्ति हो तो उठाएं।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।