Hindi Newsकरियर न्यूज़BPSC 67th Preliminary Exam: show cause notice to DSP Rajak the main accused of BPSC paper leak in 15 days

BPSC 67th Preliminary Exam : बीपीएससी पेपर लीक के मुख्य आरोपित डीएसपी रजक से 15 दिन में मांगा जवाब

BPSC Paper Leak Case : राज्य सरकार ने बिहार लोक सेवा आयोग (बीपीएससी) की प्रारंभिक परीक्षा के पेपर लीक मामले के मुख्य आरोपित डीएसपी रंजीत कुमार रजक के खिलाफ विभागीय कार्रवाई शुरू कर दी गयी है। गृह विभ

Alakha Ram Singh हिन्दुस्तान ब्यूरो, पटनाFri, 13 Jan 2023 11:23 PM
share Share

BPSC Paper Leak Case :  राज्य सरकार ने बिहार लोक सेवा आयोग (बीपीएससी) की प्रारंभिक परीक्षा के पेपर लीक मामले के मुख्य आरोपित डीएसपी रंजीत कुमार रजक के खिलाफ विभागीय कार्रवाई शुरू कर दी गयी है। गृह विभाग ने इससे संबंधित आदेश जारी करते हुए 15 दिन में उनसे लिखित जवाब देने को कहा है। सरकार ने रजक को पहले ही निलंबित कर दिया था। अब उन्हें विभाग की तरफ से जारी शोकॉज का जवाब देते हुए यह बताना होगा कि उनकी संलिप्तता इसमें कैसे नहीं है। उनके पास अपने को बेगुनाह साबित करने से संबंधित कोई ठोस या पुख्ता दस्तावेज हैं, तो वे प्रस्तुत करें। उनका जवाब आने के बाद गृह विभाग के स्तर पर इसकी समीक्षा करके आगे की कार्रवाई की जायेगी। बीपीएससी पेपर लीक मामले की जांच ईओयू कर रही है।

बीपीएससी 67वीं परीक्षा का प्रश्नपत्र 7 मई 2022 को सुबह 11 बजे ही काफी तेजी से टेलीग्राम और व्हाट्सएप पर वायरल होना शुरू हो गया था। उसके बाद धीरे-धीरे यह मामला यूट्यूब पर पहुंच गया। 11:30 बजे के बाद अधिकारी हरकत में आए और जांच के आदेश दिए गए थे। इसके 3 घंटे बाद ही परीक्षा को रद्द कर दिया गया था। राज्यभर में 1083 परीक्षा केंद्र बनाए गए थे। एक अनुमान के मुताबिक आयोग को 10 करोड़ से अधिक का नुकसान हुआ था।

बिहार लोक सेवा आयोग ने 67वीं प्रारंभिक परीक्षा की तिथि में पूर्व में चार बार बदलाव किया था। यह परीक्षा पहले 26 दिसंबर 2021 होनी थी। इसे टाल कर 23 जनवरी 2022 कर दिया गया था। परीक्षा केंद्र मिलने में दिक्कत के कारण इसकी तिथि 30 अप्रैल की गई। इस दिन जवाहर नवोदय विद्यालय की परीक्षा होनी थी, इसलिए बीपीएससी प्रारंभिक परीक्षा की तिथि फिर बढ़ाकर इसे 7 मई 2022 कर दिया गया था। 

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें