BPSC 67th Mains Result: बीपीएससी 67वीं मुख्य परीक्षा का रिजल्ट तैयार, जल्द होगा जारी
BPSC 67th Mains Result: BPSC 67th Mains : बिहार लोक सेवा आयोग ने 67वीं मुख्य परीक्षा का रिजल्ट जल्द ही जारी किया जाएगा। दरअसल आयोग की तरफ से नतीजे तैयार हैं, बस कोर्ट के क्लीयरेंस की मंजूरी मिलने के
BPSC 67th Mains : बिहार लोक सेवा आयोग ने 67वीं मुख्य परीक्षा का रिजल्ट जल्द ही जारी किया जाएगा। दरअसल आयोग की तरफ से नतीजे तैयार हैं, बस कोर्ट के क्लीयरेंस की मंजूरी मिलने के बाद नतीजों की आधिकारिक तौर पर घोषणा कर दी जाएगी। यह जानकारी बीपीएससी के अध्यक्ष अतुल प्रसाद ने दी। उन्होंने बताया कि बीपीएससी 67वीं मुख्य परीक्षा के नतीजे पूरी तरह से तैयार है, बस माननीय कोर्ट की क्लीयरेंस का इंतजार है। उन्होंने यह भी कहा कि इस परीक्षा में सफल उम्मीदवारों को उनकी सर्विस प्रिफेंस को बदलने का मौका भी दिया जाएगा। नतीजे घोषित होने पर उम्मीदवार अभ्यर्थी बीपीएससी 67वीं मुख्य परीक्षा का रिजस्ट आयोग की वेबसाइट bpsc.bih.nic.in पर जाकर लेटेस्ट नोटिस चेक कर सकते हैं।
आपको बता दें कि बीपीएससी 67वीं मुख्य परीक्षा 2022 का आयोजन 29, 30 और 31 दिसंबर 2022 को किया गया था। बीपीएससी परीक्षा तीन दिन में आयोजित की गई थी। पहले दिन दो पालियों में से पहले पाली की परीक्षा सुबह 9:30 बजे से 12:30 बजे तक आयोजित की गई थी। वहीं दूसरे पाली की परीक्षा दोपहर बाद 2 बजे से शाम 5 बजे तक आयोजित की गई थी।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।