BPSC 67th Mains Exam: इस पैटर्न में आएगा क्वेश्चन पेपर, यहां से लगाएं आइडिया
67th BPSC Mains Exam Schedule 2022: बिहार लोक सेवा आयोग (BPSC) नेआधिकारिक वेबसाइट पर bpsc.bih.nic.in पर 67वीं बीपीएससी मेन्स परीक्षा शेड्यूल का नोटिफिकेशन जारी कर दिया है। शेड्यूल के अनुसार,मेन्सपरीक
67th BPSC Mains Exam Schedule 2022: बिहार लोक सेवा आयोग (BPSC) नेआधिकारिक वेबसाइट पर bpsc.bih.nic.in पर 67वीं बीपीएससी मेन्स परीक्षा शेड्यूल का नोटिफिकेशन जारी कर दिया है। शेड्यूल के अनुसार,मेन्सपरीक्षा 29 से 31 दिसंबर 2022 तक आयोजित की जाएगी। परीक्षा दो शिफ्टों में आयोजित की जाएगी, एक सुबह 9 बजे और दूसरी दोपहर 2 बजे से। उम्मीदवार परीक्षा शेड्यूल, पेपर-वाइज परीक्षा की तारीखें और शिफ्ट यहां कर सकते हैं चेक।
बता दें, आयोग ने 67वें बीपीएससी मॉडल क्वेश्चन पेपर की पीडीएफ भी जारी कर दी है। मॉडल क्वेश्चन पेपर की मदद से उम्मीदवार पेपर के स्ट्रक्चर के बारे में जान पाएंगे कि परीक्षा में किस तरह से प्रश्न पूछे जाएंगे। इस परीक्षा के माध्यम से 726 पदों पर भर्ती की जाएगी। जिसमें से 228 पद महिला उम्मीदवारों के लिए और 498 पद पुरुष उम्मीदवारों के लिए हैं।
जानें- परीक्षा का समय
29/12/2022
जनरल स्टडीज - पेपर 1- 09.30 am से 12.30 pm तक
जनरल स्टडीज - पेपर 2- दोपहर 2 बजे से शाम 5 बजे तक
30/12/2022
जनरल हिंदी- 09.30 am से 12.30 pm तक
31/12/2022
ऑप्शनल पेपर- 09.30 am से 12.30 pm तक
कब जारी होंगे 67वीं बीपीएससी मेन्स एडमिट कार्ड
फिलहाल, आयोग की ओर से 67वीं बीपीएससी मेन्स एडमिट कार्ड जारी करने की तारीख की घोषणा नहीं की गई है। हालांकि, बताया जा रहा है, एडमिट कार्ड 27 दिसंबर, 2022 से पहले कभी भी जारी किया जाएगा। इसलिए, उम्मीदवारों को सलाह दी जाती है कि वे आयोग की आधिकारिक वेबसाइट पर नजर रखें। 67वीं बीपीएससी मेन्स एडमिट कार्ड डाउनलोड करने के बाद उम्मीदवारों को प्रिंटआउट लेना अनिवार्य है। किसी भी उम्मीदवार के पास डाक के माध्यम से एडमिट कार्ड जारी नहीं किए जाएंगे।
जारी हुए 67वें बीपीएससी मॉडल क्वेश्चन पेपर
आयोग ने 67वें बीपीएससी मेन्स परीक्षा के लिए मॉडल क्वेश्चन पेपर भी जारी कर दिए हैं। उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट bpsc.bih.nic.in से मॉडल क्वेश्चन पेपर का पीडीएफ डाउनलोड कर सकते हैं।
आयोग ने तीनों विषयों, GS पेपर 1 और 2, जनरल हिंदी और ऑप्शनल पेपर के लिए अलग-अलग मॉडल पेपर जारी किए हैं। यहां देखें डायरेक्ट लिंक।
यहां देखें ऑप्शनल के मॉडल क्वेश्चन पेपर
एग्रीकल्चर समेत अन्य ऑप्शनल विषय के लिए यहां करें क्लिक
आर्थ्रोलॉजी विषय के लिए यहां करें क्लिक
सिविल इंजीनियरिंग विषय के लिए यहां करें क्लिक
इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग विषय के लिए यहां करें क्लिक
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।