बीपीएससी 67वीं की मुख्य परीक्षा का शेड्यूल जारी, 29 से 31 दिसंबर तक पेपर
BPSC 67th Main Exam 2022 : बिहार लोक सेवा आयोग ने 67वीं सयुंक्त मुख्य लिखित प्रतियोगिता परीक्षा की तिथि घोषित कर दी है। यह परीक्षा 29 दिसंबर से 31 दिसंबर तक आयोजित की जाएगी। इसके लिए 11600 अभ्यर्थी सफ
BPSC 67th Main Exam 2022 : बिहार लोक सेवा आयोग ने 67वीं सयुंक्त मुख्य लिखित प्रतियोगिता परीक्षा की तिथि घोषित कर दी है। यह परीक्षा 29 दिसंबर से 31 दिसंबर तक आयोजित की जाएगी। इसके लिए 11600 अभ्यर्थी सफल घोषित किये गए थे। मुख्य परीक्षा में शामिल होने लिए पंजीयन की प्रक्रिया जारी है। परीक्षा के एक सप्ताह पहले प्रवेश पत्र जारी कर दिया जाएगा। इस परीक्षा के लिए पटना में ही केंद्र बनाए जाएंगे। पहली पाली में 29 दिसंबर को प्रथम पत्र में सामान्य अध्ययन और दूसरी पाली में सामान्य अध्ययन के दूसरे पत्र की परीक्षा होगी। 30 दिसंबर को सामान्य हिंदी और 31 दिसम्बर को वैकल्पिक विषय की परीक्षा होगी।
बीपीएससी मुख्य परीक्षा का कार्यक्रम इस प्रकार है-
तिथि/दिन----------- परीक्षा की अवधि व विषय
29-12-2022 दिन गुरुवार को-- सामान्य अध्ययन-प्रथम प्रश्न सुबह 9:30 बजे से दोपहर 12:30 बजे तक होगा। दूसरी पाली में दोपहर दो बजे से शाम 5 बजे तक सामान्य अध्ययन का दूसरा पेपर होगा।
30-12-2022 शुक्रवार को सिर्फ एक ही पाली में परीक्षा होगा। परीक्षा सुबह 9:30 बजे से दोपहर 12:30 बजे होगी जिसमें सामान्य हिन्दी का पेपर होगा।
31-12-2022 दिन शनिवार को भी एक ही पाली में परीक्षा होगी। परीक्षा सुबह 9:30 बजे से दोपहर 12:30 बजे तक ऐच्छिक (वैकल्पिक) विषय का पेपर होगा।
बीपीएससी की इस परीक्षा के लिए योग्य अभ्यर्थियों के प्रवेश पत्र आयोग की वेबसाइट www.bpsc.bih.nic.in पर जारी किए जाएंगे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।