Hindi Newsकरियर न्यूज़BPSC 67th main exam result in the middle of August there have been changes in the evaluation of exam

BPSC 67वीं मुख्य परीक्षा का रिजल्ट अगस्त महीने के मध्य में, परीक्षा के मूल्यांकन में भी हुए हैं चेंज

बिहार लोक सेवा आयोग की 67वीं मुख्य परीक्षा का रिजल्ट अगस्त महीने के मध्य में जारी होगा। आपको बता दें कि इस भर्ती परीक्षा के जरिए 802 पद भरे जाएंगे। जो अभ्यार्थी मुख्य परीक्षा में पास होंगे, उन्हें इं

Anuradha Pandey लाइव हिन्दुस्तान, नई दिल्लीThu, 27 July 2023 11:27 PM
share Share

बिहार लोक सेवा आयोग की 67वीं मुख्य परीक्षा का रिजल्ट अगस्त महीने के मध्य में जारी होगा।  आपको बता दें कि इस भर्ती परीक्षा के जरिए 802 पद भरे जाएंगे। जो अभ्यार्थी मुख्य परीक्षा में पास होंगे, उन्हें इंटरव्यू के लिए बुलाया जाएगा। इंटरव्यू सितंबर में हो सकते हैं। आपको बता दें कि कॉपियों के मूल्यांकन के लिए प्रक्रिया में चेंज किया गया था। इस बदलाव के तहत अब एक प्रश्न के उत्तर को एक शिक्षक देखेंगे, इससे अभ्यार्थियों को भी किसी तरह की समस्या नहीं होगी।

बीपीएससी ने बुधवार को सूचना जारी कर कहा कि 67 वीं संयुक्त प्रतियोगिता परीक्षा का रिजल्ट अगस्त में जारी होना है। इसलिए वैसे अभ्यर्थी जो मुख्य (लिखित) प्रतियोगिता परीक्षा में शामिल हुए हैं, वे ऑनलाइन भरे गए आवेदन के अनुसार सभी कागजात, शैक्षणिक और क्रीमीलेयर प्रमाण पत्र, ईडब्लूएस, जाति प्रमाण पत्र आदि की मूल प्रति उपलब्ध रखें। परीक्षा में 10 हजार 125 अभ्यर्थी शामिल हुए हैं।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें