बीपीएससी 67वीं की मुख्य परीक्षा का परिणाम 6 सितंबर को संभावित
बिहार लोक सेवा आयोग 67वीं सिविल सेवा की मुख्य परीक्षा का परिणाम 6 या 7 सितंबर को जारी कर सकता है। आयोग की ओर से मुख्य परीक्षा का परिणाम तैयार है। कोर्ट में पांच सितंबर को 67वीं परीक्षा को लेकर कुछ सुन
BPSC Result Date 2023: बिहार लोक सेवा आयोग 67वीं सिविल सेवा की मुख्य परीक्षा का परिणाम 6 या 7 सितंबर को जारी कर सकता है। आयोग की ओर से मुख्य परीक्षा का परिणाम तैयार है। कोर्ट में पांच सितंबर को 67वीं परीक्षा को लेकर कुछ सुनवाई है। इसके बाद उम्मीद है परिणाम जारी कर दिया जाएगा। वहीं आयोग की ओर मुख्य परीक्षा में शामिल हुए अभ्यर्थियों को एक सितंबर से पांच सितंबर के बीच परीक्षा के समय अपलोड किये गए दस्तावेजों को अपलोड कर साक्षात्कार के समय में लेकर आना है।
बीपीएससी 67वीं के माध्यम से 802 पदों पर होनी है नियुक्ति
वैसे अभ्यर्थी जो परीक्षा में सफल होंगे, उन्हें प्रमाण-पत्रों के साथ आना है। आयोग की ओर से डाले गए अपडेट के बाद उम्मीद जाहिर की जा रही है रिजल्ट समय पर आ जाएगा। 67वीं के माध्यम से 802 पदों पर नियुक्ति होनी है। आयोग के सचिव रविभूषण ने बताया कि करीब दो हजार छात्रों का रिजल्ट दिया जाएगा। इसके बाद साक्षात्कार के लिए जल्द तिथि जारी की जाएगी।
इधर आयोग की ओर से 68वीं की मुख्य परीक्षा कराई जा चुकी है। कॉपियों का मूल्यांकन हो रहा है। इसका रिजल्ट भी अगले माह तक जारी किये जाने की संभावना है। वहीं 69वीं की परीक्षा 30 सितंबर को संभावित है। इस परीक्षा में शामिल होने के लिए दो लाख 70 हजार अभ्यर्थियों ने आवेदन किया है। इसमें वन थर्ड निगेटिव मार्किंग रहेगा। वहीं पांच की जगह अब चार विकल्प ही रहेंगे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।