Hindi Newsकरियर न्यूज़BPSC 67th Main Exam Registration starts from today bpsc bih nic in

BPSC 67th Main Exam registration: बीपीएससी मुख्य परीक्षा के रजिस्ट्रेशन आज से शुरू

BPSC 67th Main Exam : बिहार लोक सेवा आयोग ने बीपीएससी 67वीं प्रीलिम्स परीक्षा में पास हुए उम्मीदवारों को अब मुख्य परीक्षा में बैठना होगा। इसके लिए रजिस्ट्रेशन आज से शुरू हो गए हैं। 802 पदों के लिए ली

Anuradha Pandey लाइव हिंदुस्तान टीम, नई दिल्लीMon, 21 Nov 2022 01:00 PM
share Share
Follow Us on

BPSC 67th Main Exam : बिहार लोक सेवा आयोग ने बीपीएससी 67वीं प्रीलिम्स परीक्षा में पास हुए उम्मीदवारों को अब मुख्य परीक्षा में बैठना होगा। इसके लिए रजिस्ट्रेशन आज से शुरू हो गए हैं। 802 पदों के लिए ली गई परीक्षा में 11607 को सफलता मिली है। अब ये उम्मीदवार मुख्य परीक्षा में बैठेंगे। इसके लिए आवेदन  6 दिसंबर 2022 तक किए जा सकते हैं। 67वीं प्रीलिम्स परीक्षा में चार लाख से अधिक अभ्यर्थी शामिल हुए थे। मुख्य परीक्षा 29 दिसंबर से संभावित है। मुख्य परीक्षा का रिजल्ट 14 मार्च 2023 को जारी कर दिया जाएगा। साक्षात्कार 29 मार्च से शुरू होगा। रिजल्ट 28 मई 2023 को जारी कर दिया जायेगा।

उम्मीदवारों को प्रीलिम्स, मुख्य परीक्षा और पर्सेनेल्टी टेस्ट के आधार पर चयनित किया जाएगा। बीपीएससी 67वीं मुख्य परीक्षा के लिए रजिस्ट्रेशन करने के लिए उम्मीदवारों को 750 रुपए एप्लीकेशन फीस देनी होगी और आरक्षिक वर्ग को 200 रुपए आवेदन फीस देनी होगी। 

आधिकारिक नोटिफिकेशन के अनुसार परीक्षा में तीन पेपर होंगे। पहला पेपर जनरल हिंदी, जनरल स्टडीज, पेपर वन और जनरल स्टडीज पेपर-2 होगा। परीक्षा कुल 900 अंकों की होगी। जनरल हिंदी पेपर में 100 अंक होंगे और जनरल स्टडीज पेपर 1 और 2 में 300 अंक होंगे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें