Hindi Newsकरियर न्यूज़BPSC 67th Main Exam: Bihar Public Service Commission released the application schedule of 67th Main Exam

BPSC 67th Main Exam : बिहार लोक सेवा आयोग ने 67वीं मुख्य परीक्षा का आवेदन शेड्यूल जारी किया

BPSC 67th Main Exam : बिहार लोक सेवा आयोग ने बीपीएससी 67वीं मुख्य परीक्षा के लिए ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया का शेड्यूल जारी कर दिया है। बीपीएससी की ओर से शुक्रवार कोजारी सूचना के अनुसार, आवेदन 21 नवंबर 20

Alakha Ram Singh लाइव हिन्दुस्तान, पटनाFri, 18 Nov 2022 07:56 PM
share Share

BPSC 67th Main Exam : बिहार लोक सेवा आयोग ने बीपीएससी 67वीं मुख्य परीक्षा के लिए ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया का शेड्यूल जारी कर दिया है। बीपीएससी की ओर से शुक्रवार कोजारी सूचना के अनुसार, आवेदन 21 नवंबर 2022 से 6 दिसंबर 2022 तक भरे जा सकते हैं। इस संबंध में आयोग की वेबसाइट bpsc.bih.nic.in पर विस्तृत विज्ञापन जारी किया जा चुका है। आपको  बता दें कि बीपीएससी 67वीं प्रारंभिक परीक्षा के परिणाम 17 नवंबर 2022 को घोषित किए गए। बीपीएससी परीक्षा परिणाम में 335 पदों के 11607 अभ्यर्थियों को सफल घोषित किया गया है।

बीपीएससी 67वीं मुख्य परीक्षा का शेड्यूल:
ऑनलाइन आवेदन शुरू होने की तिथि - 21-11-2022
ऑनलाइन आवेदन की लास्ट डेट -06-12-2022

बीपीएससी 67वीं परीक्षा में ईडब्ल्यूएस की 76 वैकेंसी के लिए 1069 अभ्यर्थी सफल हुए हैं। वहीं एससी की 119 वैकेंसी के लिए 1411, एसटी की 8 वैकेंसी के लिए 107, एमबीसी (अति पिछड़ा वर्ग) की 136 वैकेंसी के लिए 1710 अभ्यर्थी सफल हुए हैं। पिछड़ा वर्ग के 104 पदों के लिए प्रारंभिक परीक्षा में 1983 अभ्यर्थी सफल हुए है। पिछड़े वर्गों की महिला की 24 वैकेंसी के लिए 288 अभ्यर्थी सफल हुई हैं। कुल मिलाकर 11607 सफल घोषित किए गए हैं।

आयोग ने कहा है कि 67वीं मुख्य परीक्षा के लिए ऑनलाइन आवेदन भरने के लिए निर्देश आयोग की वेबसाइट bpsc.bih.nic.in  पर उपलब्ध है। अभ्यर्थियों  को सलाह है कि आवेदन करने से पहले पूरा विज्ञापन जरू देख लें।
 

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें