BPSC 67th Main Exam: बिहार लोक सेवा आयोग 67वीं परीक्षा के डॉक्यूमेंट अपलोड करने की विंडो bpsc.bih.nic.in पर खुली
बिहार लोक सेवा आयोग ने बीपीएससी 67वीं मुख्य परीक्षा में भाग लेने वाले अभ्यर्थियों को डॉक्यूमे अपलोड करने के लिए विंडो ओपन कर दी है। बीपीएससी परीक्षा में भाग लेने वाले अभ्यर्थी आयोग की वेबसाइट bpsc.bih
BPSC 67th Main Exam: बिहार लोक सेवा आयोग ने बीपीएससी 67वीं मुख्य परीक्षा में भाग लेने वाले अभ्यर्थियों को डॉक्यूमेंट अपलोड करने के लिए विंडो ओपन कर दी है। बीपीएससी परीक्षा में भाग लेने वाले अभ्यर्थी आयोग की वेबसाइट bpsc.bih.nic.in पर जाकर ऑफिशियल नोटिस चेक कर सकते हैं। आयोग की आरे से जारी नोटिस में कहा गया है कि 67वीं संयुक्त मुख्य लिखित परीक्षा में सफल अभ्यर्थी जिन्होंने निर्धारित तिथि के अंदर अपना दस्तावेज अपलोड नहीं किया है उन्हें अंतिम अवसर प्रदान करते हुए 23 सितंबर 2023 से 24 सितंबर तक दस्तावेज अपलोड करने का मौका दिया जा रहा है।
अभ्यर्थी यूजर नेम और पासवर्ड से लॉगइन करते हुए डैशबोर्ड पर संबंधित दस्तावेज/प्रमाण पत्र अपलोड करना सुनिश्चित करेंगे। ध्यान रखें कि दस्तावेज की साइज 100 केबी से अधिक नहीं होनी चाहिए।
बीपीएससी मुख्य परीक्षा 30, 31 दिसंबर 2022 और 7 जनवरी 2023 को पटना में आयोजित की गई थी। इस परीक्षा में कुल 2104 अभ्यर्थी ही सफल घोषित हुए थे। बीपीएससी मुख्य परीक्षा का रिजल्ट 14 सितंबर 2023 को घोषित किया गया था।
इसके साथ ही आयोग ने सहायक भर्ती परीक्षा 2023 की आंसर की भी जरी कर दी हैं। बीपीएससी असिस्टैंट भर्ती परीक्षा में भाग लेने वाले अभ्यर्थी अपनी आंसर की आयोग की वेबसाइट पर जाकर डाउनलोड कर सकते हैं।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।