BPSC 67th exam: BPSC ने 672 अभ्यार्थियों को चेताया, डॉक्यूमेंट्स में गड़बड़ी, रि-वेरिफाई करने के लिए कहा
BPSC 67th recruitment: बिहार पब्लिक सर्विस कमिशन (BPSC) ने 672 अभ्यार्थियों के लिए आधिकारिक वेबसाइट पर एक नोटिफिकेशन जारी किया है। जिसमें लिखा गया है कि इन सभी उम्मीदवारों के डॉक्यूमेंट्स में गड़बड़
बिहार पब्लिक सर्विस कमिशन (BPSC) ने 672 अभ्यार्थियों के लिए आधिकारिक वेबसाइट पर एक नोटिफिकेशन जारी किया है। जिसमें लिखा गया है कि इन सभी उम्मीदवारों के डॉक्यूमेंट्स में गड़बड़ी है। आयोग ने इन सभी उम्मीदवारों से इसे रि-वेरिफाई करने के लिए कहा है। इसके लिए उन्होंने सभी उम्मीदवारों के लिए रोलनंबर जारी किए और क्या गड़बड़ी यह भी लिखा है। यह नोटिफिकेशन आप आधिकारिक वेबसाइट bpsc.bih.nic.in पर देख सकते हैं। कमिशन इस भर्ती के इंटरव्यू का आयोजन कर रहा है।
इसलिए आयोग ने कहा है कि इसके लिए आप गलतियों को सही करें और इंटरव्यू के दिन तक इसे मेन एप्लीकेशन फॉर्म में सही करा लें। इससे पहले नोटिस में बीपीएससी ने कहा था कि आंसर शीट डाउलोड करने की आखिरी तारीख को बढ़ाया गया है। 10 अक्टूबर तक इस ेडाउनलोड कर सकते हैं, इससे पहले 6 अक्टूबर तक की समयसीमा दी गई थी। मेंस का रिजल्ट 14 सितंबर को जारी कर दिया गया था। यह भर्ती परीक्षा 30, 31 दिसंबर 2022 और 7 जनवरी 2023 को आयोजित की गई थी। कुल मिलाकर 2104 उम्मीदवारों का इंटरव्यू राउंड के लिए सेलेक्शन हुआ है।
जो मुख्य परीक्षा में पास हो गए हैं, उन्हें अब फाइनल राउंड में शामिल होना होगा। फाइनल राउंड में अब इंटरव्यू होगा और अक्टूबर या नवंबर में इंटरव्यू का आयोजन किया जा सकता है। 67वीं संयुक्त मुख्य लिखित परीक्षा में सफल अभ्यर्थी जिन्होंने निर्धारित तिथि के अंदर अपना दस्तावेज अपलोड नहीं किया है उन्हें आखिरी मौका देते हुए 23 सितंबर 2023 से 24 सितंबर तक दस्तावेज अपलोड करने को कहा गया था।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।