BPSC PT Exam: 21 सितंबर को एक ही शिफ्ट में होगी PT परीक्षा, पढ़ें डिटेल्स
BPSC PT Exam 2022: बिहार लोक सेवा आयोग प्रारंभिक परीक्षा (BPSC PT) 67वीं प्रीलिम्स परीक्षा के लिए आधिकारिक तौर पर वेबसाइट पर घोषित कर दी गई है। बीपीएससी के नोटिस के मुताबिक प्रीलिम्स टेस्ट (पीटी) 21
BPSC PT Exam 2022: बिहार लोक सेवा आयोग प्रारंभिक परीक्षा (BPSC PT) 67वीं प्रीलिम्स परीक्षा के लिए आधिकारिक तौर पर तारीख घोषित कर दी है। बीपीएससी के नोटिस के मुताबिक प्रीलिम्स टेस्ट (पीटी) 21 सितंबर को आयोजित की जाएगी। परीक्षा का आयोजन दोपहर 12 बजे से लेकर दोपहर 2 बजे तक एक ही शिफ्ट में किया जाएगा। जो उम्मीदवार परीक्षा में शामिल होने जा रहे हैं उन्हें बता दें, परीक्षा का एडमिट कार्ड 14 सितंबर 2022 को जारी किया जाएगा। उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट bpsc.bih.nic.in. से एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं।
पहले यह 20 और 22 सितंबर, 2022 को दो शिफ्टों में होने वाली थी लेकिन परीक्षार्थियों के भारी विरोध प्रदर्शन के बाद बिहार सरकार ने पीटी एग्जाम पहले की तरह एक दिन एक शिफ्ट में कराने का फैसला किया है।
आपको बता दें कि 8 मई को पेपर लीक होने के चलते बीपीएससी 67वीं पीटी परीक्षा रद्द कर दी गई थी। 802 पदों के लिए छह लाख से अधिक अभ्यर्थियों ने आवेदन किया है। बीपीएससी 67 वीं संयुक्त प्रारंभिक परीक्षा (पीटी) का प्रश्नपत्र वायरल होने के मामले में अब तक कई लोगों को गिरफ्तार किया गया है।
जानें- क्या है BPSC PT परीक्षा?
बीपीएससी पीटी परीक्षा 2022 बिहार लोक सेवा आयोग द्वारा ग्रामीण विकास अधिकारी, उप-मंडल अधिकारी, जिला सनापार्क अधिकारी और पीसीएस स्तर के अधिकारियों जैसे कई पदों पर राज्य स्तरीय भर्ती के लिए आयोजित 67वीं परीक्षा है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।