Hindi Newsकरियर न्यूज़BPSC 67th Exam admit card released at onlinebpsc bihar gov in for recruitment to 802 posts exam on 30 September

बीपीएससी 67वीं प्रीलिम्स के प्रवेश पत्र जारी, 802 पदों पर भर्ती के लिए परीक्षा 30 सितंबर को

BPSC 67th Prelims Admit Card: बिहार लोक सेवा आयोग ने बीपीएससी 67वीं प्रारंभिक परीक्षा का प्रवेश पत्र जारी कर दिया है। परीक्षा 30 सितंबर को होगी। बीपीएससी 67वीं परीक्षा में भाग लेने वाले अभ्यर्थी आयोग

Alakha Ram Singh वरीय संवाददाता, पटनाTue, 20 Sep 2022 11:47 PM
share Share

BPSC 67th Prelims Admit Card: बिहार लोक सेवा आयोग ने बीपीएससी 67वीं प्रारंभिक परीक्षा का प्रवेश पत्र जारी कर दिया है। परीक्षा 30 सितंबर को होगी। बीपीएससी 67वीं परीक्षा में भाग लेने वाले अभ्यर्थी आयोग की वेबसाइट www.bpsc.bih.nic.in और www.onlinebpsc.bihar.gov.in पर जाकर प्रवेश पत्र डाउनलोड कर सकते हैं।

आयोग ने कहा है कि प्रवेश पत्र में जिन अभ्यर्थियों के फोटो व हस्ताक्षर स्पष्ट नहीं हैं वे जरूरी साक्ष्य संबंधित परीक्षा केंद्र के केंद्राधीक्षकों के समक्ष लेकर जाएंगे, ताकि संबंधित अधिकारी उसकी जांच कर परीक्षा में शामिल होने का मौका दे सकें।

बता दें कि बीपीएससी 67वीं प्रारंभिक परीक्षा का आयोजन 8 मई 2022 को होना था। प्रश्नपत्र लीक होने के बाद परीक्षा रद्द कर दी गयी। इसके बाद आयोग ने नए सिरे से दोबारा परीक्षा आयोजित किए जाने की घोषणा की। बीपीएससी 67वीं के जरिए कुल 802 पदों पर योग्य अभ्यर्थियों का चयन किया जाना है। इसके लिए 6 लाख से ज्यादा अभ्यर्थियों ने आवेदन किया है। 

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें