Hindi Newsकरियर न्यूज़BPSC 67th Exam: 7 exam centers in 6 districts of BPSC 67th pt exam changed check list here

BPSC 67th PT Exam : बीपीएससी 67वीं परीक्षा के 6 जिलों के 7 परीक्षा केंद्रों के नाम बदले गए, यहां देखें सूची

BPSC 67th Exam: बीपीएससी 67वीं संयुक्त सिविल सेवा प्रारंभिक परीक्षा आखिरकार 30 सितंबर 2022 को एक शिफ्ट में दोपहर 12 बजे से 2 बजे के बीच आयोजित होने जा रही है। यह बिहार के 38 जिलों में होगी।

Pankaj Vijay लाइव हिन्दुस्तान, नई दिल्लीSat, 24 Sep 2022 11:45 AM
share Share

BPSC 67th Exam: बीपीएससी 67वीं संयुक्त सिविल सेवा प्रारंभिक परीक्षा आखिरकार 30 सितंबर 2022 को एक शिफ्ट में दोपहर 12 बजे से 2 बजे के बीच आयोजित होने जा रही है। यह बिहार के 38 जिलों के कुल 1153 परीक्षा केंद्रों में आयोजित होगी।बीपीएससी ने परीक्षा से एक सप्ताह पहले 6 जिलों के 7 परीक्षा केंद्रों के नामों में मामूली बदलाव किया है। ये अभ्यर्थी अपना एडमिट कार्ड वेबसाइट से फिर से डाउनलोड कर सकते हैं। अभ्यर्थी संशोधन की सूची नीचे देख सकते हैं। इसके अलावा आयोग ने परीक्षा केंद्रों के कोडों की सूची भी जारी की है। बीपीएससी 67वीं परीक्षा के जरिए 802 पदों पर भर्ती की जाएगी। परीक्षार्थियों को 11 बजे तक ही एग्जाम सेंटर में एंट्री दी जाएगी। प्रीलिम्स परीक्षा में जनरल स्टडीज में 150 मार्क्स के प्रश्न पूछे जाएंगे।

इन अभ्यर्थियों को ले जाना होगा घोषणा पत्र
जिनकी फोटो व हस्ताक्षर एडमिट कार्ड में धुंधले या अस्पष्ट या फिर खाली हैं, ऐसे अभ्यर्थियों को परीक्षा वाले दिन 30 सितंबर 2022 को एग्जाम सेंटर पर अपने साथ एक घोषणा पत्र और कुछ डॉक्यूमेंट्स भी लाने होंगे। अभ्यर्थियों को ये डॉक्यूमेंट्स परीक्षा केंद्र पर मौजूद केंद्राधीक्षक को देने होंगे। ऐसे अभ्यर्थी आयोग की वेबसाइट bpsc.bih.nic.in पर उपलब्ध घोषणा पत्र को पूरी तरह से भरकर उस पर अपना स्पष्ट फोटो लगाएंगे। साथ ही इसे गैजटेड ऑफिसर से अटेस्ट भी करवाना होगा। दिए गए स्थान पर अपने हस्ताक्षर हिंदी व अंग्रेजी दोनों में करने होंगे। 

गैजटेड ऑफिसर से अटेस्टेड दो रंगीन फोटो में से एक फोटो अभ्यर्थी अपने ई-एडमिट कार्ड में दिए गए स्थान के बगल में चिपकाएंगे। दूसरा फोटो ई-एडमिट कार्ड के कार्यालय प्रति में संबंधित परीक्षा पर केंद्राधीक्षक के सामने चिपकाएंगे। 

आईडी प्रूफ यथा - पैन कार्ड / आधार कार्ड/ ड्राइविंग लाइसेंस/ वोटर आईडी कार्ड इत्यादि में किसी एक की फोटोकॉपी, जो गैजटेड ऑफिसर से अटेस्टेड हो, उसे केंद्राधीक्षक को निश्चित रूप से जमा करेंगे। पहचान पत्र की ऑरिजनल कॉपी भी अपने साथ रखेंगे। 

केंद्राधीक्षक द्वारा अभ्यर्थी से प्राप्त सभी कागजातों व फोटो का मिलान/ सत्यापन करने के बाद ही उन्हें अपने परीक्षा केंद्र पर परीक्षा में सम्मिलित होने की अनुमति दी जाएगी। 

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें