BPSC 67th Exam 2021 : बीपीएससी 67वीं के इन अभ्यर्थियों को एडमिट कार्ड के साथ घोषणा पत्र भी लेकर जाना होगा
बीपीएससी 67वीं प्रीलिम्स परीक्षा के एडमिट कार्ड 25 अप्रैल 2022 को bpsc.bih.nic.in व onlinebpsc.bihar.gov.in पर जारी हो चुके हैं। 67वीं संयुक्त प्रारंभक प्रतियोगिता परीक्षा का आयोजन 8 मई को होगा।
BPSC 67th Exam 2021 : बिहार लोक सेवा आयोग ( बीपीएससी ) ने 67वीं संयुक्त सिविल सेवा भर्ती प्रीलिम्स परीक्षा के उन अभ्यर्थियों के लिए अहम नोटिस जारी किया है जिनकी फोटो व हस्ताक्षर एडमिट कार्ड में धुंधले या अस्पष्ट या फिर खाली हैं। ऐसे अभ्यर्थियों को परीक्षा वाले दिन 8 मई 2022 को एग्जाम सेंटर पर अपने साथ एक घोषणा पत्र और कुछ डॉक्यूमेंट्स भी लाने होंगे। अभ्यर्थियों को ये डॉक्यूमेंट्स परीक्षा केंद्र पर मौजूद केंद्राधीक्षक को देने होंगे।
ऐसे अभ्यर्थी आयोग की वेबसाइट bpsc.bih.nic.in पर उपलब्ध घोषणा पत्र को पूरी तरह से भरकर उस पर अपना स्पष्ट फोटो लगाएंगे। साथ ही इसे गैजटेड ऑफिसर से अटेस्ट भी करवाना होगा। दिए गए स्थान पर अपने हस्ताक्षर हिंदी व अंग्रेजी दोनों में करने होंगे।
गैजटेड ऑफिसर से अटेस्टेड दो रंगीन फोटो में से एक फोटो अभ्यर्थी अपने ई-एडमिट कार्ड में दिए गए स्थान के बगल में चिपकाएंगे। दूसरा फोटो ई-एडमिट कार्ड के कार्यालय प्रति में संबंधित परीक्षा पर केंद्राधीक्षक के सामने चिपकाएंगे।
आईडी प्रूफ यथा - पैन कार्ड / आधार कार्ड/ ड्राइविंग लाइसेंस/ वोटर आईडी कार्ड इत्यादि में किसी एक की फोटोकॉपी, जो गैजटेड ऑफिसर से अटेस्टेड हो, उसे केंद्राधीक्षक को निश्चित रूप से जमा करेंगे। पहचान पत्र की ऑरिजनल कॉपी भी अपने साथ रखेंगे।
केंद्राधीक्षक द्वारा अभ्यर्थी से प्राप्त सभी कागजातों व फोटो का मिलान/ सत्यापन करने के बाद ही उन्हें अपने परीक्षा केंद्र पर परीक्षा में सम्मिलित होने की अनुमति दी जाएगी।
आपको बता दें कि बीपीएससी 67वीं प्रीलिम्स परीक्षा के एडमिट कार्ड 25 अप्रैल 2022 को bpsc.bih.nic.in व onlinebpsc.bihar.gov.in पर जारी हो चुके हैं। 67वीं संयुक्त प्रारंभक प्रतियोगिता परीक्षा का आयोजन 8 मई को एक शिफ्ट में दोपहर 12 बजे से 2 बजे के बीच राज्य के 38 जिलों में 1083 परीक्षा केंद्रों में होगा। परीक्षा में ऑब्जेक्टिव टाइप प्रश्न होंगे।
बिहार लोक सेवा आयोग 67वीं संयुक्त सिविल सेवा भर्ती प्रीलिम्स परीक्षा पहले 7 मई को होनी थी लेकिनसीबीएसई परीक्षाओं की वजह से इसकी डेट एक दिन आगे खिसकाई गई। बीपीएससी 67वीं परीक्षा में लगभग 6 लाख अभ्यर्थी शामिल होंगे। इसमें महिला उम्मीदवारों की संख्या करीब 1.82 लाख है।
बीपीएससी 67वीं संयुक्त सिविल सेवा परीक्षा के जरिए 802 पदों पर भर्ती की जाएगी। 67वीं संयुक्त सिविल सेवा परीक्षा के तहत पदों की संख्या में छह बार इजाफा किया जा चुका है।
चयन प्रीलिम्स परीक्षा (पीटी), मुख्य परीक्षा और इंटरव्यू से होगा। पीटी परीक्षा दो घंटे की होगी। इसमें 150 अंकों के प्रश्न पूछे जाएंगे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।