Hindi Newsकरियर न्यूज़BPSC 67th Exam 2021 2022 : Good news BPSC 67th vacancy increased again bpsc 67 cce updated vacancies details

BPSC 67th Exam : खुशखबरी, फिर बढ़ी बीपीएससी 67वीं भर्ती में वैकेंसी, देखें पदों की अपडेटेड डिटेल

BPSC 67th Exam 2021-2022 : बिहार लोक सेवा आयोग ( बीपीएससी ) ने 67वीं संयुक्त सिविल सेवा परीक्षा के तहत वैकेंसी की संख्या एक बार फिर बढ़ी दी है। इस बार वैकेंसी की संख्या में चार पदों का इजाफा किया गया...

Pankaj Vijay लाइव हिन्दुस्तान टीम, नई दिल्लीSat, 5 Feb 2022 07:03 AM
share Share

BPSC 67th Exam 2021-2022 : बिहार लोक सेवा आयोग ( बीपीएससी ) ने 67वीं संयुक्त सिविल सेवा परीक्षा के तहत वैकेंसी की संख्या एक बार फिर बढ़ी दी है। इस बार वैकेंसी की संख्या में चार पदों का इजाफा किया गया है। इनमें बिहार मद्य निषेध, उत्पाद एवं निबंधन विभाग के अवर निबंधक/संयुक्त अवर निबंधक के 2 पदों और अधीक्षक मद्य निषेध के 2 पदों को शामिल किया गया है। बीपीएससी 67वीं संयुक्त सिविल सेवा परीक्षा के तहत पदों की संख्या में छठी बार इजाफा किया गया है। अब बीपीएससी 67वीं में रिक्त पदों की कुल संख्या बढ़कर 802 हो गई है। 

बीपीएससी 67वीं संयुक्त (प्रारंभिक) प्रतियोगिता परीक्षा का आयोजन 30 अप्रैल को कराया जाएगा। 67वीं पीटी प्रतियोगिता परीक्षा का आयोजन पहले 23 जनवरी 2022 को होना था लेकिन इसे स्थगित कर दिया गया है। इस बार बीपीएससी में करीब 6 लाख से अधिक अभ्यर्थी शामिल होंगे। इसमें महिला उम्मीदवारों की संख्या करीब 1.82 लाख है। 

चयन प्रीलिम्स परीक्षा (पीटी), मुख्य परीक्षा और इंटरव्यू से होगा। पीटी परीक्षा दो घंटे की होगी। इसमें 150 अंकों के प्रश्न पूछे जाएंगे। 

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें