Notification Icon
Hindi Newsकरियर न्यूज़BPSC 67th exam 2021: 1083 centers set up for BPSC 67th exam more than six lakh candidates will appear for the exam

BPSC 67th exam 2021 :बीपीएससी 67वीं परीक्षा के लिए बनें 1083 केंद्र , छह लाख से अधिक अभ्यर्थी देंगे परीक्षा

बिहार लोक सेवा आयोग की 67वीं संयुक्त प्रारम्भिक परीक्षा 8 मई रविवार को होगी। परीक्षा 12 बजे से दोपहर दो बजे तक होगी। इस परीक्षा के लिए 38 जिलों में 1083 परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं। इस परीक्षा के प्रश्

Anuradha Pandey हिन्दुस्तान टीम, पटनाThu, 21 April 2022 05:37 AM
share Share

बिहार लोक सेवा आयोग की 67वीं संयुक्त प्रारम्भिक परीक्षा 8 मई रविवार को होगी। परीक्षा 12 बजे से दोपहर दो बजे तक होगी। इस परीक्षा के लिए 38 जिलों में 1083 परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं। इस परीक्षा के प्रश्न पत्र वस्तुनिष्ठ प्रकृति के होंगे। अभ्यर्थी अपना प्रवेश पत्र आयोग की वेबसाइट www.bpsc.nic.in पर 25 अप्रैल से डाउनलोड कर सकेंगे। इस परीक्षा में छह लाख से अधिक अभ्यर्थी शामिल होंगे। इसमें महिलाओं की संख्या भी पौने दो लाख से अधिक है। 

नोटिस में कहा गया है कि 67वीं संयुक्त प्रारंभक प्रतियोगिता परीक्षा का आयोजन 8 मई को एक शिफ्ट में दोपहर 12 बजे से 2 बजे के बीच राज्य के 38 जिलों में 1083 परीक्षा केंद्रों में होगा। परीक्षा में ऑब्जेक्टिव टाइप प्रश्न होंगे। 

बिहार लोक सेवा आयोग 67वीं संयुक्त सिविल सेवा भर्ती प्रीलिम्स परीक्षा 8 मई का आयोजित होने जा रही है। पहले यह 7 मई को होनी थी लेकिन इसमें सीबीएसई परीक्षाओं की वजह से इसकी डेट एक आगे खिसकाई गई है। बीपीएससी 67वीं परीक्षा में लगभग 6 लाख अभ्यर्थी शामिल होंगे। इसमें महिला उम्मीदवारों की संख्या करीब 1.82 लाख है। 

बीपीएससी 67वीं संयुक्त सिविल सेवा परीक्षा के जरिए 802 पदों पर भर्ती की जाएगी। 67वीं संयुक्त सिविल सेवा परीक्षा के तहत पदों की संख्या में छह बार इजाफा किया जा चुका है।

चयन प्रीलिम्स परीक्षा (पीटी), मुख्य परीक्षा और इंटरव्यू से होगा। पीटी परीक्षा दो घंटे की होगी। इसमें 150 अंकों के प्रश्न पूछे जाएंगे। 

पटना, औरंगाबाद, भागलपुर, दरभंगा, मुंगेर, गोपालगंज, कटिहार, मुजफ्फरपुर, नालंदा, नवादा, पूर्णिया, सीवान, वैशाली व पश्चिम चंपारण आदि में प्रीलिम्स परीक्षा के केंद्र बनाये जाएंगे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें