Hindi Newsकरियर न्यूज़BPSC 67th: 12 year old daughter housewife cracked bpsc 67 exam become Block Development Officer bdo

BPSC 67th : 12 साल की है बेटी, घर के कामकाज के साथ की पढ़ाई, अब बनेंगी प्रखंड विकास पदाधिकारी

कैमूर के हाटा शहर के रामाधार सेठ की बिटिया प्रियंका ने 67वीं बीपीएससी की परीक्षा में सफलता हासिल की है। उन्हें सामान्य श्रेणी में 100वीं रैंक मिली है। उनका चयन प्रखंड विकास पदाधिकारी के रूप में हुआ है

Pankaj Vijay एक प्रतिनिधि, भभुआSat, 28 Oct 2023 09:26 PM
share Share

बिहार में कैमूर के हाटा शहर के रामाधार सेठ की बिटिया प्रियंका ने 67वीं बीपीएससी की परीक्षा में सफलता हासिल की है। उन्हें सामान्य श्रेणी में 100वीं रैंक मिली है। इस परीक्षा में पास होने पर उनका चयन प्रखंड विकास पदाधिकारी के रूप में हुआ है। पूछने पर उन्होंने फोन पर बताया कि वह गृहणी हैं। घर का कामकाज निपटाते हुए प्रतियोगी परीक्षा की भी तैयारी कर रही थी। उन्होंने 67वीं बीपीएससी की परीक्षा में भाग्य अजमाया और उन्हें सफलता मिल गई।

पूछने पर उन्होंने बताया कि सरकार द्वारा प्रायोजित कार्यों व योजनाओं को धरातल पर उतारने व जरूरतमंदों तक पहुंचाने के लिए वह काम करेंगे। खासकर महिलाओं को उनका अधिककार दिलाने की दिशा में ठोस पहल करूंगी। हाटा के समाजसेवी भरत सोनी ने बताया कि प्रियंका की सफलता पर परिवार के अलावा आसपास के लोगों में भी खुशी है। रिश्तेदार फोन कर माता-पिता व बिटिया को इस सफलता के लिए बधाई दे रहे हैं। 

इनके पिता रामाधार सेठ व माता तारामुनि देवी ने बताया कि प्रियंका ने हाटा में ही प्रारंभिक शिक्षा पूरी की और भभुआ शहर के मनोरमा देवी महिला महाविद्यालय से स्नातक पास की। वर्ष 2011 में बेटी की शादी औरंगाबाद जिले के अम्बा निवासी धनंजय प्रसाद से कर दी। प्रियंका की 12 वर्षीया बेटी है। वह चार भाई व तीन बहनों में छठे नंबर पर है।
 

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें