BPSC 67 Result : 45000 से ज्यादा अभ्यर्थी न्यूनतम क्वालिफाइंग मार्क्स भी हासिल नहीं कर पाए, ऐसी बनी मेरिट
बीपीएससी 67वीं परीक्षा में कुल 601069 अभ्यर्थियों को एडमिट कार्ड जारी किया गया था। इसमें 320656 अभ्यर्थी ही परीक्षा देने पहुंचे। 45667 ऐसे रहे जो न्यूनतम क्वालिफाइंग मार्क्स भी हासिल नहीं कर पाए।
BPSC 67th Prelims Result : बीपीएससी 67वीं परीक्षा में कुल 601069 अभ्यर्थियों को एडमिट कार्ड जारी किया गया था। इसमें से 320656 अभ्यर्थी ही परीक्षा देने पहुंचे थे। परीक्षा में बैठने वाले अभ्यर्थियों में 45667 ऐसे रहे जो न्यूनतम क्वालिफाइंग मार्क्स भी हासिल नहीं कर पाए। इसमें सामान्य व ईडब्ल्यूएस वर्ग के लिए 40 फीसदी, पिछड़ा वर्ग पुरुष के लिए 36.5 फीसदी, अत्यंत पिछड़ा वर्ग पुरुष के लिए 34 फीसदी, एससी-एसटी, महिला व दिव्यांग वर्ग के लिए 32 फीसदी न्यूनतम क्वालिफाइंग मार्क्स तय किए गए थे।
बीपीएससी 67वीं में सामान्य व ईडब्ल्यूएस वर्ग के 8518, पिछड़ा वर्ग पुरुष के 5585, अत्यंत पिछड़ा वर्ग पुरुष के 4773, एससी-एसटी, महिला व दिव्यांग वर्ग के 26791 अभ्यर्थी ऐसे रहे जो न्यूनतम क्वालिफाइंग मार्क्स भी हासिल नहीं कर पाए। ऐसे में इन 45667 अभ्यर्थियों को छोड़कर शेष 274989 अभ्यर्थियों के सामान्य अध्ययन विषय के प्राप्तांकों के आधार पर कैटेगरी वाइज मेरिट लिस्ट बनाई गई। यानी आयोग की ओर से दो लाख 74 हजार 989 छात्रों के प्राप्तांक के आधार पर कटऑफ जारी किया गया। अनारक्षित वर्ग का कटऑफ 113 व अनारक्षित महिला का 109 रहा।
बीपीएससी ने कहा है कि परीक्षा में भाग लेने वाले सभी उम्मीदवारों की मार्कशीट (कैटेगरी वाइज कटऑफ अंक सहित) जल्द ही आयोग की वेबसाइट पर Marksheet कॉलम के अंतर्गत प्रकाशित किए जाएंगे जिन्हें उम्मीदवार अपना रोल नंबर व जन्मतिथि डालकर डाउनलोड कर सकेंगे।
BPSC 67th Result Cut Off : जानें क्या रही बीपीएससी की कटऑफ
अनारक्षित वर्ग - 113
अनारक्षित वर्ग महिला - 109
ईडब्ल्यूएस - 109
ईडब्ल्यूएस महिला - 105
एससी - 104
एससी महिला - 93
एसटी - 100
एसटी महिला - 96
ईबीसी - 109
ईबीसी महिला - 102
बीसी - 109
बीसी महिला - 105
बीसीएल - 103
दिव्यांग (VI)- 94
दिव्यांग (DD)- 89
दिव्यांग (OH)- 105
दिव्यांग (MD)- 71
BPSC 67th Result : जानें किस वर्ग से कितने अभ्यर्थी हुए सफल
अनारक्षित वर्ग की 335 वैकेंसी के लिए 5039 अभ्यर्थी सफल
ईडब्ल्यूएस वर्ग की 76 वैकेंसी के लिए 1069 अभ्यर्थी सफल
एससी वर्ग की 119 वैकेंसी के लिए 1411 अभ्यर्थी सफल
एसटी वर्ग की 8 वैकेंसी के लिए 107 अभ्यर्थी सफल
एमबीसी वर्ग की 136 वैकेंसी के लिए 1710 अभ्यर्थी सफल
पिछड़ा वर्ग की 104 वैकेंसी के लिए 1983 अभ्यर्थी सफल
पिछड़े वर्गों की महिला वर्ग की 24 वैकेंसी के लिए 288 अभ्यर्थी सफल
सभी वर्गों को मिलाकर 11607 अभ्यर्थी सफल हुए।
बिहार लोक सेवा आयोग की ओर से गुरुवार की देर शाम जारी 67वीं प्रारंभिक परीक्षा परिणाम में 11 हजार 607 अभ्यर्थियों को सफलता मिली है। आयोग के सचिव ने बताया कि मुख्य परीक्षा के लिए आवेदन की प्रक्रिया दो दिनों में शुरू होगी।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।